Sheikhpura Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
Sheikhpura Assembly seat Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की शेखपुरा विधानसभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से आरजेडी पार्टी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने वाले हैं. इस सीट पर पहले चरण में यानी 06 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां के चुनावी परिणाम अक्सर राज्य की राजनीतिक हवा का रुख तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. पिछले कुछ दशकों में इस सीट पर विभिन्न दलों का प्रभाव देखा गया है. इस बार मुख्य रूप से आरजेडी और जेडीयू के उम्मीदवारों के बीच टक्कर मानी जा रही है. राजद से विजय सम्राट, जदयू से रणधीर कुमार सोनी, जनसुराज पार्टी से राजेश कुमार और लोहिया जनता दल से सुनील कुमार मैदान में है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे-NDA (142) MGB (95) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: छपरा में खेसारी तो अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे
कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यह क्षेत्र
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान फेज 1 में 6 नवंबर 2025 को हुआ था. शेखपुरा एक अर्ध-शहरी और ग्रामीण आबादी वाला क्षेत्र है. 2011 की जनगणना के अनुसार, शेखपुरा जिले की साक्षरता दर और लिंगानुपात राज्य के औसत के करीब है. इस क्षेत्र का चुनावी गणित काफी हद तक जातीय और सामुदायिक समीकरणों पर निर्भर करता है. शेखपुरा विधान सभा सीट पर यादव, कुर्मी, भूमिहार, और अति पिछड़ा वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं. शेखपुरा विधानसभा सीट पर अब तक 2 उपचुनाव समेत कुल 19 चुनाव हुए हैं. यह क्षेत्र मुख्य रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस ने 12 बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. जेडीयू ने इस विधानसभा सीट पर 2 बार जीत हासिल की. 2010 और 2015 में इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी जीते. 2020 के चुनाव में RJD के विजय कुमार जीत गए थे.
2020 चुनाव नतीजे
2020 के शेखपुरा विधानसभा चुनाव में RJD के उम्मीदवार विजय कुमार ने 56,365 पाकर JDU के रणधीर कुमार सोनी को 6,113 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में रणधीर कुमार सोनी को 50,249 वोट मिले थे. इसके अलावा LJSP के उम्मीदवार इमाम ग़ज़ाली 14,552 पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| विजय कुमार | RJD | 56,365 |
| रणधीर कुमार सोनी | JDU | 50,249 |
2015 चुनाव नतीजे
2020 के शेखपुरा विधानसभा चुनाव में JDU के उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी ने 41,755 पाकर HAMS के नरेश साव को हराकर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में रणधीर कुमार सोनी को 28,654 वोट मिले थे. इसके अलावा JAP(L) के उम्मीदवार विजय कुमार 18,227 पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| रणधीर कुमार सोनी | JDU | 41,755 |
| नरेश साव | HAMS | 28,654 |










