---विज्ञापन---

बिहार
live

Sandesh Election Result 2025 LIVE: संदेश विधानसभा सीट पर आरजेडी के लिए वर्चस्व की लड़ाई, आज होगा फैसला

Sandesh Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 के आज नतीजों की घोषणा होनी है. संदेश विधानसभा सीट पर आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 14, 2025 07:22
Sandesh Vidhan Sabha Seat

Sandesh Election Result 2025 LIVE : बिहार चुनाव 2025 के नतीजों का आज ऐलान होना है. कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आज होनी है. संदेश विधानसभा सीट पर पिछले दो इलेक्शन में आरजेडी का दबदबा देखने को मिला है. यही वजह है कि इस बार पार्टी के लिए इस सीट पर वर्चस्व की लड़ाई होगी. आरजेडी ने संदेश सीट से दीपू सिंह को उतारा है, जबकि जेडीयू ने राधा चरण शाह पर दांव खेला है. पिछली बार आरजेडी ने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत का स्वाद चखा था. हालांकि, इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

संदेश Election Key Candidates 2025

बिहार चुनाव 2025 में आरजेडी की ओर से संदेश विधानसभा सीट से दीपू सिंह को टिकट मिला है. वहीं, जेडीयू ने राधा चरण शाह पर भरोसा जताया है. 2020 और 2015 में इस सीट पर आरजेडी का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला था. आरजेडी ने जेडीयू को दोनों ही चुनावों में एकतरफा पटखनी दी थी.

---विज्ञापन---

पार्टी इस बार भी ऐसे ही नतीजे की उम्मीद करेगी. हालांकि, राधा चरण का अनुभव इस बार जेडीयू के लिए काम आ सकता है. पिछले इलेक्शन में आरजेडी ने किरण यादव को इस सीट से उतारा था और उन्होंने 79 हजार से ज्यादा वोट अर्जित करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. हालांकि, जेडीयू की कोशिश इस बार आरजेडी के दबदबे को खत्म करने की होगी.

Sandesh Election Result 2020: आरजेडी ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±% परिवर्तन
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)किरण यादव79,59951.54+1.75
जनता दल (यूनाइटेड) (JD(U))विजेंद्र यादव28,99218.77
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)श्वेता सिंह28,50018.45

Sandesh Election Result 2015: आरजेडी का रहा था बोलबाला

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±% परिवर्तन
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)अरुण यादव74,30649.79
भारतीय जनता पार्टी (BJP)संजय टाइगर48,87932.75
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPI(ML)L)राजू यादव15,87910.64

---विज्ञापन---
First published on: Nov 14, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.