Sakra Election Result 2025 LIVE Updates: सकरा विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। चुनावी हार-जीत का रुझान सामने आने लगे हैं। लेकिन, प्रारंभिक रुझान बेहद स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
Sakra Election Result 2025 LIVE Updates: सकरा, मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बिहार का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है. इस साल के चुनाव में इस विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से सकरा विधानसभा का सीट क्रमांक 92 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार आदित्य कुमार और कांग्रेस के उम्मीदवार उमेश कुमार राम के बीच माना जा रहा है. आपको बता दें, सकरा अनुसूचित जाति के लिए एक आरक्षित विधानसभा सीट है.
सकरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार
साल 2025 के चुनाव में सकरा विधानसभा सीट से 3 पार्टी के उम्मीदवारों को रेस में बताया जा रहा है . जनता दल यूनाइटेड ने इस विधानसभा सीट से आदित्य कुमार पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने उमेश कुमार राम को फिर इस सीट से खड़ा किया है. जबकि, इन दोनों पार्टी के उम्मीदवारों को जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार रेनु कुमारी से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस साल यहां से 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
सकरा विधानसभा सीट पर 2020 के चुनावी आंकड़े
2020 के चुनाव में सकरा विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के अशोक कुमार चौधरी विजयी रहे थे. उन्होंने कांग्रेस के उमेश कुमार राम को हराया था. अशोक कुमार चौधरी को 67,265 वोट मिले थे और उमेश कुमार राम को 65,728 वोट प्राप्त हुए थे. जीत और हार में वोट का अंतर मात्र 1537 ही था. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संजय पासवान ने 13,528 वोट पाया था. सकरा के मतदाताओं ने नोटा (NOTA) भी खूब डाला, जो 4,392 वोट था.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल यूनाइटेड (JDU) | अशोक कुमार चौधरी | 67,265 |
| कांग्रेस | उमेश कुमार राम | 65,728 |
सकरा विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में सकरा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार लाल बाबू राम ने जीत हासिल किया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंडीडेट अर्जुन राम को परास्त किया था. जहां तक वोटों की बात है तो लाल बाबू राम को 75,010 मत मिले थे और अर्जुन राम को 61,998 मत प्राप्त हुए थे. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो अर्जुन राम ने 40% और रमई राम ने 26% वोट हासिल की थे. जबकि 3% वोट पाकर निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद सुमन तीसरे स्थान पर रहे थे.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | लाल बाबू राम | 75,010 |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP) | अर्जुन राम | 61,998 |










