Bihar Election 2025: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं। अब 14 नवंबर को रिजल्ट आने वाला है। इससे पहले बिहार चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसमें एनडीए को बढ़त का दावा किया गया है। इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता करके कहा कि जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हैं, उनके दवाब में ये सर्वे लाए गए हैं। अगर सैंपल साइज पूछा जाए तो कोई नहीं बता पाएगा।
आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार वे (एनडीए) वोटों की गिनती को धीमा करने के सभी प्रयास करेंगे। वे जिला मुख्यालयों में भय पैदा करेंगे। वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जहां बम विस्फोट होता है। लेकिन वे लोकतंत्र की हत्या करने के लिए बिहार के सभी जिलों में एक सैन्य झंडा मार्च निकालेंगे ताकि लोगों में डर हो।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Exit Poll Results 2025: एग्जिट पोल के नतीजे कब-कब हुए फेल? लिस्ट में बिहार से साथ दिल्ली का नाम
कहा कि 2020 के चुनावों में भी लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया था। लेकिन बेईमानी हुई और सिर्फ 12,000 वोटों का अंतर था। इस बार, हम क्लीन स्वीप करेंगे। महागठबंधन भारी जीत दर्ज करेगा। इस बार, हमारे लोग डरेंगे नहीं। वे वोट चोरी रोकेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और जो भी बलिदान देने की जरूरत होगी, करेंगे। लेकिन इस बार बेईमानी नहीं होने दी जाएगी।
एग्जिट पोल को खारिज करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएमओ जो तय करता है, अमित शाह चैनलों के लिए जो लिखते हैं, वही मीडिया चलाता है। 2020 के चुनावों की तुलना में इस बार 72 लाख ज्यादा लोगों ने वोट दिया है। कहा कि ये वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार बदलने के लिए थे। यह बदलाव के लिए वोट है। सरकार बदलने जा रही है।
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव-जीतनराम मांझी और… बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में दांव पर लगी है 4 दिग्गजों की साख










