आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. प्राणपुर सीट पर 2020 में कांग्रे और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला देखने को मिला था. हालांकि, जीत BJP की निशा सिंह को मिली थी.
Pranpur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. प्राणपुर सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार निशा सिंह को मिली थी. 2025 में फिर से पार्टी ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है.
किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
प्राणपुर सीट पर RJD ने इशरत परवीन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, निशा सिंह को BJP ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कुणाल निषाद को जन सुराज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. AIMIM ने मो. आफताब आलम को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा, कई उम्मीदवार स्वतंत्र तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने प्रेम कुमार मंडल को टिकट दिया है. यहां पर BJP और RJD के बीच कांटे की टक्कर है.
2020 में किस पार्टी को कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| निशा सिंह | BJP | 79,974 |
| तौकीर आलम | कांग्रेस | 77,002 |
पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?
2020 के विधानसभा चुनाव में तीन पार्टियों के बीच मुकाबला देखने को मिला था. इसमें जीत BJP की निशा सिंह को मिली थी. उन्हें 79,974 वोट मिले थे. निशा ने 2,972 वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार तौकीर आलम को हराया था. पिछले चुनाव में इशरत परवीन स्वतंत्र लड़ी थीं, जिन्हें 19,746 वोट मिले. इस बार उन पर RJD ने भरोसा जताया है.










