Phulwari Election Result 2025 LIVE Updates: फुलवारी विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में रुझान और नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रारंभिक रुझान बेहद स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं। श्याम रजक अपने प्रतिद्वंदी गोपाल रविदास को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।
Phulwari Election Result 2025 LIVE Update: नवंबर 2025 में आयोजित विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने वाले हैं और इस बार फुलवारी में JDU के श्याम रजक और सीपीआई(एमएल)(एल) के गोपाल रविदास के बीच सीधी टक्कर है. इस विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा बार श्याम रजक ने जीत हासिल की है.
हालांकि वह अलग-अलग पार्टियों से जीत हासिल करते रहे हैं. वह छह बार विधायक रह चुके हैं. एक बार जनता दल, तीन बार राजद और दो बार जदयू के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की है. इस बार साल 2025 में ये देखना दिलचस्प है कि क्या वह 7वीं बार विधायक बनने में कामयाब रहते हैं.
फुलवारी जिसे फुलवारी शरीफ भी कहा जाता है, मुस्लिम समुदाय के लिए ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि यह इस्लामी शिक्षा और सूफी परंपरा का केंद्र रहा है.
2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे
साल 2020 में यहां से सीपीआई(एमएल)(एल) के गोपाल रविदास ने 91124 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. 2020 के आंकड़ों के अनुसार, फुलवारी में 23.45 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 14.9 प्रतिशत मुस्लिम वोटर थे. यह सीट एक ग्रामीण प्रधान क्षेत्र है, जहां केवल 26.33 प्रतिशत मतदाता शहरी क्षेत्र से आते हैं. 2020 में यहां कुल 3,64,523 मतदाता थे, जिनमें से 57.38 प्रतिशत ने ही मतदान किया. 2024 लोकसभा चुनावों में यह संख्या बढ़कर 3,84,189 हो गई.
अगर मतदाताओं के रुझान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है, तो यह सीट राजद-नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के पक्ष में जा सकती है. हालांकि, अगर अंदरूनी मतभेद उभरते हैं, तो यह सीट हाथ से फिसल भी सकती है.










