---विज्ञापन---

बिहार
live

Phulwari Election Result 2025 LIVE: फुलवारी सीट पर ख‍िलेगा क‍िसका चेहरा, कौन होगा पस्‍त? गोपाल रव‍िदास और श्‍याम रजक के बीच कड़ी टक्‍कर

Phulwari Election Result 2025 LIVE Update: फुलवारी में इस बार सीपीआई(एमएल)(एल) के गोपाल रविदास और जदयू के श्‍याम रजक के बीच टक्‍कर है. जान‍िये दोनों में क‍िसका पलड़ा भारी है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 14, 2025 08:37

Phulwari Election Result 2025 LIVE Update: नवंबर 2025 में आयोज‍ित विधानसभा चुनावों के नतीजे घोष‍ित होने वाले हैं और इस बार फुलवारी में JDU के श्‍याम रजक और सीपीआई(एमएल)(एल) के गोपाल रविदास के बीच सीधी टक्‍कर है. इस व‍िधानसभा सीट से सबसे ज्यादा बार श्याम रजक ने जीत हास‍िल की है.

हालांक‍ि वह अलग-अलग पार्ट‍ियों से जीत हास‍िल करते रहे हैं. वह छह बार विधायक रह चुके हैं. एक बार जनता दल, तीन बार राजद और दो बार जदयू के टिकट पर उन्‍होंने जीत हास‍िल की है. इस बार साल 2025 में ये देखना द‍िलचस्‍प है क‍ि क्‍या वह 7वीं बार व‍िधायक बनने में कामयाब रहते हैं.

---विज्ञापन---

फुलवारी जिसे फुलवारी शरीफ भी कहा जाता है, मुस्लिम समुदाय के लिए ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि यह इस्लामी शिक्षा और सूफी परंपरा का केंद्र रहा है.

2020 के व‍िधानसभा चुनाव नतीजे

---विज्ञापन---

साल 2020 में यहां से सीपीआई(एमएल)(एल) के गोपाल रव‍िदास ने 91124 वोटों के साथ जीत हास‍िल की थी. 2020 के आंकड़ों के अनुसार, फुलवारी में 23.45 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 14.9 प्रतिशत मुस्लिम वोटर थे. यह सीट एक ग्रामीण प्रधान क्षेत्र है, जहां केवल 26.33 प्रतिशत मतदाता शहरी क्षेत्र से आते हैं. 2020 में यहां कुल 3,64,523 मतदाता थे, जिनमें से 57.38 प्रतिशत ने ही मतदान किया. 2024 लोकसभा चुनावों में यह संख्या बढ़कर 3,84,189 हो गई.

अगर मतदाताओं के रुझान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है, तो यह सीट राजद-नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के पक्ष में जा सकती है. हालांकि, अगर अंदरूनी मतभेद उभरते हैं, तो यह सीट हाथ से फिसल भी सकती है.

First published on: Nov 14, 2025 07:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.