आज बिहार में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इस बार पटना साहिब गुरुद्वारा सीट से कांग्रेस के शशांत शेखर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रत्नेश कुशवाहा मैदान में हैं.
Patna Sahib Election Result 2025 Live Updates: बिहार की पटना साहिब विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे चर्चित विविआईपी सीट में से एक है. पटना में अपने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पटना साहिब गुरुद्वारा जाकर आशीर्वाद लिया था. बिहार में दोनों चरणों (6 और 11 नवंबर) को मतदान संपन्न होने के बाद अब नतीजों का समय आ चुका है. आज, 14 नवंबर को चुनाव आयोग बिहार की सभी 243 सीटों पर नतीजों का ऐलान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मतगणना शुरू होने के साथ ही रुझान भी सामने आने लगेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा सीट पर इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस के शशांत शेखर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) रत्नेश कुशवाहा के बीच है.
2020 के चुनाव में किसने जीता जनता का भरोसा?
बिहार की पटना साहिब सीट हमेशा से चर्चा में रही है, पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार नंद किशोर यादव को एक लाख के करीब वोट मिले. पटना साहिब की जनता ने उन्हें 97692 वोटों से विजयी बनाया. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीन सिंह ने भी नंद किशोर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 18300 वोटों के अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. प्रवीन सिंह को 79392 वोट ही मिल सके. हैरान करने वाली बात है कि तीसरे नंबर पर सबसे अधिक वोट 3234 नोटा को मिले.
2015 के चुनाव में कौन हुआ विजयी?
पटना साहिब विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा साल 2010 के चुनाव से ही रहा है. 2015 के मतदान में भी नंद किशोर यादव ने बीजेपी के विजयी बनाते हुए 88108 वोट बटोरे, उनका वोट शेयर 47 फीसदी रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर RJD के संतोष मेहता ने नंद किशोर को कड़ी टक्कर देते हुए 85316 वोट अर्जित किए, लेकिन महज 2792 वोटों की कमी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तीसरे नंबर पर 2694 वोटों के साथ SHS के नंदु कुमार रहे.










