---विज्ञापन---

Patna: पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर बवाल, लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा

सौरव कुमार, पटना: राजधानी में पुलिस और पब्लिक के बीच मंगलवार को जमकर बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार, बाईपास थाने की पुलिस मथनी तल इलाके में रेड करने गई थी। इसके बाद पुलिस ने यहां चाय दुकानदार एक महिला को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पब्लिक आक्रोशित हो गई। पुलिस ने भी हथियार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 25, 2023 11:56
Share :
Patna
Patna

सौरव कुमार, पटना: राजधानी में पुलिस और पब्लिक के बीच मंगलवार को जमकर बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार, बाईपास थाने की पुलिस मथनी तल इलाके में रेड करने गई थी। इसके बाद पुलिस ने यहां चाय दुकानदार एक महिला को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पब्लिक आक्रोशित हो गई। पुलिस ने भी हथियार से कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पब्लिक का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। लोग आक्रोशित होकर सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे। पब्लिक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वे बाइपास थाने का घेराव करने पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने पब्लिक पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।

और पढ़िए –Nirmal Choudhary: अरविंद जाजड़ा बोले- निर्मल चौधरी हिस्ट्रीशीटर और गुंडों के पांव में धोक देता है

चाय दुकानदार के परिजन का आरोप- वसूली करती है पुलिस

इस मामले में चाय दुकानदार के परिजनों ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। परिज ने बताया कि पुलिस वसूली करने के लिए आती है और रुपये नहीं देने पर शराब मामले में पकड़कर जेल भेज देती है। पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है जिससे पब्लिक परेशान है। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस पर हमले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, उसको छुड़ाने के लिए उसकी मां कुछ लोगों को लेकर थाने का घेराव करने आ गई। इसी को लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। फिलहाल मामला शांत हो गया है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 11:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें