Nirmali Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में पोस्टल बैलेट को वोटों की गिनती समाप्त हुई.EVM वोटों की काउंटिंग शुरू हुई.
Nirmali Election Result 2025 LIVE: बिहार की निर्मली विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक निर्मली विधानसभा का सीट क्रमांक 41 है. यह सीट सुपौली जिले का हिस्सा है. इसका लोकसभा क्षेत्र भी सुपौल ही है. 2008 में 57 साल तक चुनावी परिधि से बाहर रहने वाली विधानसभा में जब दोबारा परिसीमन हुआ, तब जाकर 2010 में चुनाव फिर से होने लगे. निर्मली से जनता दल (यूनाइटेड) को जीत मिली है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान
JDU के अनिरुद्ध प्रसाद की आरजेडी से सीधी टक्कर
निर्मली विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला JDU के अनिरुद्ध प्रसाद और RJD के वैद्यनाथ मेहता के बीच माना जा रहा है. पिछली बार इस सीट से अनिरुद्ध प्रसाद की जीत हुई थी. अगर JDU एक बार और सीट को जीत जाती है तो वह यहां लगातार चौथी बार जीतने में कामयाब हो जाएगी. बता दें कि JDU ने निर्मली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अनिरुद्ध प्रसाद पर फिर से भरोसा जताया है. वह इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहे है. अनिरुद्ध प्रसाद जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं RJD के वैद्यनाथ मेहता को जीत के संभावित दूसरे उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है.
2020 के चुनावी आंकड़े
बता दें कि निर्मली विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद यादव जीते थे. उन्हें 92439 वोट मिले थे और उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार यदुबंश कुमार यादव को 43922 से ज्यादा वोटों से हराया था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) यदुबंश कुमार यादव को उस चुनाव में 48517 वोट मिले थे,
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| अनिरुद्ध प्रसाद यादव | जनता दल (यूनाइटेड) | 92439 |
| यदुबंश कुमार यादव | राष्ट्रीय जनता दल | 48517 |
2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में भी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ही जीती थी और अनिरुद्ध प्रसाद यादव विधायक बने थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी राम कुमार राय को 23951 वोटों से हराया था. BJP प्रत्याशी राम कुमार राय को 55649 वोट मिले थे. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में निर्मली सीट से JDU के अनिरुद्ध प्रसाद को ही जीत मिली थी. इस बार भी मुकाबला JDU-RJD के बीच है. JDU के अनिरुद्ध प्रसाद 2010, 2015 और 2020 चुनाव में भी विजेता रहे हैं.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| अनिरुद्ध प्रसाद यादव | जनता दल (यूनाइटेड) | 79600 |
| राम कुमार राय | भारतीय जनता पार्टी | 55649 |
निर्मली विधानसभा सीट का इतिहास
बता दें कि निर्मली विधानसभा में पहली बार मतदान 1951 में किया गया था. उस समय कांग्रेस ने उम्मीदवार के तौर पर कामता प्रसाद गुप्ता को उतारा. उन्होंने एसपी के विनायक प्रसाद यादव को इस चुनाव में शिकस्त दी थी. इसके बाद 2007 तक ये सीट अस्तित्व में नहीं थी. बाद में 2008 में नए परिसीमन के बाद सीट को बहाल किया गया, जिसके बाद चुनाव कराए गए.
Nirmali Election Result 2025 LIVE Updates: पिछले 3 विधानसभाओं में इस सीट पर JDU को जीत मिली है. क्या अनिरुद्ध प्रसाद बनेंगे चौथी बार विधायक?
Nirmali Election Result 2025 LIVE Updates: निर्माला विधानसभा पर आज किसकी होगी जीत, थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती.










