Nalanda Election Result 2025 LIVE UPDATE:बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
Nalanda Election Result 2025 LIVE UPDATE: आज बिहार के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. बिहार की नालंदा विधानसभा सीट पर कौन जीतेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. नालंदा क्षेत्र सामाजिक और राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय रहा है. नालंदा सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में स्थित है. नालंदा सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण यानी 06 नवंबर 2025 को मतदान (Bihar Chunav Result 2025) हुआ था. आज यानी 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 सीटों पर का रिजल्ट आ रहा है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. नालंदा सीट जेडीयू का गढ़ मानी जाती है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA (142) MGB (95) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: छपरा में खेसारी तो अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे
नालंदा विधानसभा सीट से उम्मीदवार (Bihar Assembly Election Result 2025)
नालंदा सीट से इस बार जेडीयू के श्रवण कुमार और कांग्रेस पार्टी के कौशलेंद्र कुमार उम्मीदवार हैं. इन दोनों के बीच इस बार तगड़ा मुकाबला है. इस सीट से कुल 10 उम्मीदवार हैं. नालंदा सीट पर पिछले लंबे समय से जेडीयू के श्रवण कुमार का दबदबा है. श्रवण कुमार बीते 7 चुनावों में लगातार जीत हासिल कर चुके हैं और इस बार आठवीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. नालंदा विधानसभा सीट पर श्रवण कुमार अपना दबदबा कायम रख पाएंगे या इस बार हार का सामना करना पड़ेगा आज वोटों की गिनती के बाद इसका फैसला हो जाएगा.
साल 2015 में चुनाव के नतीजे
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल यूनाइटेड | श्रवण कुमार | 72596 |
| भाजपा | कौशलेंद्र कुमार | 69600 |
साल 2020 में चुनाव के नतीजे
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल यूनाइटेड | श्रवण कुमार | 66066 |
| जनतांत्रिक विकास पार्टी | कौशलेंद्र कुमार | 49989 |
कैसे रहे हैं नालंदा विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकड़े?
नालंदा विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकडे आंकड़े की बात करें तो यहां पर जेडीयू का दबदबा रहा है. पिछले सात चुनावों से लगातार श्रवण कुमार निर्वाचित हो चुके हैं. 1995, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010, 2015 और 2020 में श्रवण कुमार ने जीत हासिल की थी. बता दें कि, साल 2005 में राज्य में दो बार विधानसभा चुनाव हुए थे. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के श्रवण कुमार ने 58,067 वोट मिले थे. साल 2015 के चुनावों में 72,596 वोट मिले थे. रनर अप रहे कौशलेंद्र कुमार को 69600 वोट मिले थे. पिछले विधानसभा चुनाव में श्रवण कुमार को 66,066 वोट मिले थे. रनर अप रहे कौशलेंद्र कुमार को 49989 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे










