Muzaffarpur Election Result 2025 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में रुझान और नतीजे सामने आने लगेंगे।
Muzaffarpur Election Result 2025 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बिहार का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है. इस साल के चुनाव में इस विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से मुजफ्फरपुर विधानसभा का सीट क्रमांक 94 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला भारतीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार बिजेंद्र चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रंजन कुमार के बीच माना जा रहा है.
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार
साल 2025 के चुनाव में मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से 4 पार्टी के उम्मीदवारों को रेस में बताया जा रहा है. कांग्रेस (INC) ने इस विधानसभा सीट से बिजेंद्र चौधरी पर भरोसा जताया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रंजन कुमार को इस सीट से खड़ा किया है. जबकि, इन दोनों पार्टी के उम्मीदवारों को (AAP) के मोहम्मद हसन और जन सुराज पार्टी (JSP) के उम्मीदवार डॉ. अमित कुमार दास से तगड़ी टक्कर मिल रही है. इस साल यहां से 30 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से 3 कैंडीडेट के नॉमिनेशन को चुनाव आयोग के रिजेक्ट कर दिया है. वर्तमान में 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं.
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव के आंकड़े
साल 2020 के चुनाव में मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार बिजेंद्र चौधरी विजयी रहे थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंडीडेट सुरेश कुमार शर्मा को हराया था. बिजेंद्र चौधरी को कुल 48.16% वोट और केदार प्रसाद गुप्ता को 44.44% वोट मिले थे. बिजेंद्र चौधरी ने सुरेश कुमार शर्मा को 6,326 वोट के अंतर से पीछे छोड़ा था. वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (BLSP) के रामबाबू सिं ने मात्र 3,522 वोट पाया था, जो कुल मतदान का मात्र 2.07% था.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| कांग्रेस (INC) | बिजेंद्र चौधरी | 81,871 |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP) | सुरेश कुमार शर्मा | 75,545 |
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में मुजफ्फरपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंडीडेट सुरेश कुमार शर्मा ने जबरदस्त जीत हासिल किया था. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार बिजेंद्र चौधरी को परास्त किया था. जहां तक वोटों की बात है तो केदार प्रसाद गुप्ता को 55% मत मिले थे और मनोज कुमार सिंह को 38% मत प्राप्त हुए थे. जहां तक इन दोनों में हार और जीत में अंतर की बात है, यह अंतर 29,739 वोट का था. वहीं, 1% वोट पाकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सैयद माजिद तीसरे स्थान पर रहे थे.
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| भारतीय जनता पार्टी (BJP) | सुरेश कुमार शर्मा | 95,594 |
| दल यूनाइटेड (JDU) | बिजेंद्र चौधरी | 65,855 |










