---विज्ञापन---

बिहार
live

Motihari Election Result 2025 LIVE: 20 सालों से BJP का किला है मोतिहारी सीट, इस बार जनता रुख बदलेगी या पूर्व मंत्री प्रमोद पर ही जताएगी भरोसा

Motihari Election Result 2025 LIVE Updates: मोतहारी सीट पर कुछ ही देर में चुनाव परिणाम (Bihar Chunav Natije 2025) आने वाला है। यहां से बीजेपी ने प्रमोद कुमार को उम्मीदवार बनाया था। वहीं आरजेडी ने देवा गुप्ता को मैदान में उतारा था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 14, 2025 07:22
मोतिहारी विधानसभा सीट

Motihari Election Result 2025 LIVE Updates: मोतिहारी में सिटिंग विधायक हैट्रिक लगाएंगे या कोई नया चेहरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा, ये आज 8 बजे तय हो जाएगा। कुछ ही देर में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। मोतिहारी में दूसरे चरण यानी 11 नवंबर को मतदान हुए थे। बीजेपी के प्रमोद कुमार लगातार 4 बार से यहां विधायक रह चुके हैं। ऐसे में मोतिहारी सीट बीजेपी का किला बन चुका है। आरजेडी हर बार यहां से प्रत्याशी बदल रही लेकिन उनकी रणनीति सफल नहीं हो पा रही है। अब देखना है कि क्या इस बार जनता फिर प्रमोद कुमार पर भरोसा जताएगी या कोई नए चेहरे को मौका देगी।

इस बार के उम्मीदवार

बीजेपी का गढ़ होने के चलते इस बार भी एनडीए के खाते से यह बीजेपी को मिली है। बीजेपी ने सिटिंग विधायक प्रमोद कुमार पर भरोसा जताते हुए प्रमोद कुमार को मैदान में उतारा है। वहीं महागठबंधन में यह सीट आरजेडी के खाते में रही। आरजेडी ने अपनी रणनीति पर चलते हुए पिछला प्रत्याशी बदलकर देव गुप्ता को टिकट दिया है।

---विज्ञापन---

2020 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
प्रमोद कुमारबीजेपी92,733 (जीत)
ओम प्रकाश चौधरी आरजेडी78,088 (हार)

साल 2020 और 2015 के नतीजे

मोतिहारी सीट मतलब बीजेपी। साल 2020 में बीजेपी के प्रमोद कुमार ने 92,733 वोट पाकर चुनाव जीता था। आरजेडी के ओम प्रकाश चौधरी 78,088 वोटों के साथ रनरअप रहे थे। वहीं बात करें 2015 की। इस साल भी यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी। बीजेपी ने प्रमोद कुमार ने 79,947 वोटों के साथ विधायकी जीती थी। वहीं आरजेडी के बिनोद कुमार श्रीवास्तव 61,430 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। अब इस बार चुनाव परिणाम देखने लायक होंगे।

2015 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
प्रमोद कुमारबीजेपी79,947 (जीत)
बिनोद कुमार श्रीवास्तवआरजेडी 61,430 (हार)

---विज्ञापन---
07:23 (IST) 14 Nov 2025
कुछ ही देर में विधानसभा चुनाव के परिणाम

आज सुबह 8 बजे चुनाव के परिणाम आने लगेंगे. सबसे पहले डाक पत्र गिने जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.