मसौढ़ी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के मतगणना के आरंभिक रुझानों के अनुसार, अभी JDU आगे चल रही है.
Masaurhi Election Result 2025 LIVE Updates: नवंबर 2025 में आयोजित विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने वाले हैं और इस बार मसौढ़ी में आरजेडी की रेखा पासवान और जदयू के अरुण मांझी आमने सामने हैं. इस सीट से साल 2020 में रेखा पासवान 98696 वोटों के साथ जीती थीं. क्या इस बार रेखा पासवान, अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर दे पाएंगी.
बता दें कि यह अन्य विधानसभा क्षेत्रों जैसे दानापुर, मनेर, फुलवारी, पालीगंज और बिक्रम के साथ पाटलिपुत्र (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के अंतर्गत आता है. यह अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है.
आरक्षण से पहले, मसौढ़ी ने कांग्रेस को तीन बार, भाकपा और जदयू को दो-दो बार, जबकि जनसंघ, जनता पार्टी, जनता पार्टी (सेक्युलर), इंडियन पीपल्स फ्रंट, जनता दल और राजद को एक-एक बार विजेता बनाया था. यहां से रेखा पासवान लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुकी हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में RJD के Rekha Devi को कुल 98696 वोट मिले थे. यानी रेखा पासवान प्रतिद्वंदी से 32,227 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 50.21 % वोट शेयर मिले थे. उन्होंने JD(U) के Nutan Paswan को हराया था, जिन्हें 66,469 वोट (33.81 %) मिले थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी रेखा पासवान ने इस सीट से जीत हासिल की थी. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में Rekha Devi को 48.26 % वोट शेयर के साथ 89,657 वोट मिले थे. HAMS उम्मीदवार Nutan Paswan को 50,471 वोट (27.17 %) मिले. Rekha Devi ने Nutan Paswan को 39,186 वोटों के अंतर से हराया था.
Masaurhi Election Result 2025 LIVE Updates: मसौढ़ी विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। चुनावी हार-जीत का रुझान सामने आने लगे हैं। लेकिन, प्रारंभिक रुझान बेहद स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं।










