Marhaura Election Result 2025 LIVE: बिहार का चुनावी महासंग्राम अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ था, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई थी. आपको बता दें जिन लोगों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार था, उनके लिए आज का दिन बेहद अहम साबित होने वाला है, क्योंकि कुछ ही घंटों में पूरे राज्य के परिणाम घोषित किए जाएंगे. तरैया विधानसभा सीट भी इस बार खूब चर्चा में है. यहां दूसरे चरण में 6 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था. इस सीट पर जिन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी वह हैं RJD से जीतेन्द्र कुमार राय, JDU से नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंहचुनाव मैदान में हैं. वोटों की गिनती तेजी से जारी है, और जल्द ही यह तय हो जाएगा कि तरैया की जनता ने इस बार किस उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है.
मढ़ौरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2015
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| जीतेंद्र कुमार राय | RJD | 66,714 |
| लाल बाबू राय | BJP | 49,996 |
साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा सीट पर आरजेडी (RJD) के जीतेन्द्र कुमार राय ने शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी (BJP) के लाल बाबू राय को बड़े अंतर से हराया था. इस चुनाव में जीतेन्द्र कुमार राय को कुल 66,714 वोट मिले थे, जबकि लाल बाबू राय को 49,996 वोट प्राप्त हुए थे. इस जीत के साथ मढ़ौरा सीट पर आरजेडी ने अपना कब्जा कायम रखा था और यह सीट महागठबंधन के लिए अहम साबित हुई थी.
मढ़ौरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2020
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| जीतेन्द्र कुमार राय | RJD | 59,812 |
| अल्ताफ आलम | JDU | 48,427 |
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा सीट पर जेडीयू (JDU) के जीतेन्द्र कुमार राय ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राजद (RJD) के आअल्ताफ आलम को कड़ी टक्कर देते हुए लगभग 59,812 वोट हासिल किए थे, जबकि आअल्ताफ आलम को करीब 48,427 वोट मिले थे. इस तरह जीतेन्द्र कुमार राय ने जीत दर्ज कर मढ़ौरा सीट पर एनडीए का परचम लहराया था. पिछली बार हारने के बाद इस चुनाव में उन्होंने बाजी पलटते हुए आरजेडी को मात दी थी.










