ये सीट 2020 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मनोहर प्रसाद सिंह को मिली थी. इस बार JDU ने इसे इस बार इसे अपने नाम करने की पूरी कोशिश की है.
Manihari Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. मनिहारी सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मनोहर प्रसाद सिंह को मिली थी. 2025 में फिर से उन्हें ही पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार JDU और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे
किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
2025 के विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) ने शंभू कुमार सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पिछली बार के विजेता मनोहर प्रसाद सिंह फिर से कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से नलिनी मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सेफ अली खान को टिकट दिया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार राम रतन प्रसाद पर भरोसा जताया है. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उपेंद्र मंडल चुनाव लड़ रहे हैं.
पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?
2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 2,87,266 रजिस्टर्ड वोटर्स बताए गए. इसमें 1,11,746 मुस्लिम वोटर्स और 37,258 अनुसूचित जाति के वोटर्स हैं. 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट को अनुसूचित जनजाति के आरक्षित कर दिया गया था. मनिहारी में कांग्रेस को सबसे ज्यादा बार जीत मिल चुकी है. इस सीट का चुनावी इतिहास देखें तो अक्टूबर 2005 में जेडीयू और फरवरी 2005 में NCP को जीत मिली थी.
मनिहारी सीट पर भी शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन रुझानों में शंभू कुमार सुमन आगे बढ़ते दिख रहे हैं. ये रुझान आने वाले समय में बदल भी सकते हैं.
बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.
आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना की जाएगी. मनिहारी में जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से शंभू कुमार सुमन पिछली बार के विजेता मनोहर प्रसाद सिंह (कांग्रेस) आमने आमने हैं.










