---विज्ञापन---

बिहार
live

Mahnar Election Result 2025 LIVE: महनार में कांटे की टक्कर, कुशवाहा वोटरों के रुख पर टिकी RJD-JDU की किस्मत, मतगणना शुरू

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. मनहार विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी पार्टी अपना दम दिखा पाती है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 14, 2025 09:34
MAHNAR
Photo- News 24 GFX

Mahnar Vidhan Sabha Election Result 2025: महनार विधानसभा सीट बिहार के वैशाली जिले में स्थित है. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब 14 नवंबर को मतगणना चल रही है और सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है.

Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: यहां पढ़ें इलेक्शन का हर अपडेट

---विज्ञापन---

मुख्य उम्मीदवार

इस बार महनार सीट पर जेडीयू से उमेश सिंह कुशवाहा, राजद से ई. रविन्द्र सिंह और जनसुराज पार्टी से डॉ. राजेश चौरसिया मैदान में हैं. तीनों उम्मीदवारों ने क्षेत्र में जोरदार प्रचार किया था, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.

पिछले चुनावों का हाल

2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राजद के उम्मीदवार को करीब 7,000 वोटों से हराया था. वहीं, 2015 में यह सीट राजद के खाते में गई थी जब शंकर प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी. यानी बीते दो चुनावों में यहां सत्ता परिवर्तन होता रहा है.

---विज्ञापन---

2020 में महनार विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोटपार्टी
बीना सिंह61,721RJD
उमेश सिंह कुशवाहा53,774JDU
रवीन्द्र के.आर. सिंह31,315LJPL

2015 में महनार विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोटपार्टी
उमेश सिंह कुशवाहा69,825JDU
डॉ. अचुता नंद43,370BJP
आमोद कुमार रे5,425JAPL

जातीय और सामाजिक समीकरण

महनार विधानसभा सीट पर यादव, कुशवाहा, ब्राह्मण, मुस्लिम और पासवान समुदाय का प्रभाव है. यादव और मुस्लिम मतदाता परंपरागत रूप से राजद के वोट बैंक माने जाते हैं, जबकि कुशवाहा समुदाय का झुकाव जेडीयू की ओर देखा जाता है. जनसुराज पार्टी इस बार युवा और पिछड़े वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश में है.

2025 में समीकरण

इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. उमेश सिंह कुशवाहा अपनी पिछली जीत को दोहराने की कोशिश में हैं, जबकि राजद मतदाताओं में पारंपरिक पकड़ मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. जनसुराज पार्टी का एंट्री इस सीट पर वोटों के बिखराव का कारण बन सकती है. अब सबकी निगाहें मतगणना के नतीजों पर टिकी हैं कि क्या जेडीयू अपनी सीट बचा पाएगी या राजद वापसी करेगी.

ये भी पढ़ें- लोजपा-राजद-जनसुराज के बीच निर्णायक टक्कर, कड़ी लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?

09:03 (IST) 14 Nov 2025
Mahnar Election Result 2025 LIVE Update

बिहार विधानसभा चुनाव में मनहार सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था यहां वोटों की गितनी में सभी पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर जारी है.

First published on: Nov 14, 2025 06:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.