---विज्ञापन---

बिहार
live

Mahishi Election Result 2025 LIVE: महिषी सीट पर धाक जमा पाएगी RJD? मतगणना शुरू, आज होगा फैसला

Mahishi Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आज है. राज्य की 243 सीटों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 14, 2025 08:10
Mahishi chunav result, bihar chunav result, Mahishi bihar chunav result 2025
Mahishi Election Result 2025

Mahishi Election Result 2025: आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का आज दिन है. राज्य की 243 सीटों की किस्मत का फैसला महज कुछ ही देर में हो जाएगा. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में महिषी सीट बिहार की अहम सीटों में से एक रही है. इस पर आरजेडी और जेडीयू के बीच सीधी टक्कर रही है. यहां से राजद के गौतम कृष्ण और जदयू के गुंजेश्वर साह चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर दो बार आरजेडी का दबदबा देखने के लिए मिला है.

यह भी पढ़ें- Minapur Election Result 2025 LIVE: मीनापुर में फिर RJD का परचम लहराएगा या बदलेगा समीकरण

---विज्ञापन---

महिषी विधानसभा सीट हमेशा से ही जातीय समीकरणों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. इस सीट पर यादव, मुस्लिम और पिछड़ी जातियां यहां का बड़ा वोट बैंक हैं, जो राजद के साथ जुड़ता रहा है. वहीं, सवर्ण और महादलित समुदायों का रुझान NDA की ओर झुकता रहा है. 2020 में इस सीट पर जदयू का दबदबा देखने के लिए मिला. जदयू के गुंजेश्वर साह ने 1,630 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

2020 के चुनावी नतीजे

प्रत्याशीपार्टीवोट
गौतम कृष्णाRJD64,686 वोट
गुंजेश्वर साहJD(U)66,316 वोट

पिछले तीन चुनावों का इतिहास

साल 2020 में महिषी विधानसभा सीट से जदयू JD(U) के गुंजेश्वर साह और आरजेडी के गौतम कृष्णा चुनावी मैदान में थे. दोनों प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर रही थी. इनका हर जीत में कोई ज्यादा वोटों का अंतर नहीं था. जदयू के गुंजेश्वर को 66,316 वोट मिले थे और आरजेडी के गौतम को 64,686 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---
प्रत्याशीपार्टीवोट
डॉ. अब्दुल गफूरRJD56,436 वोट
चंदन कुमार साहBLSP26,135 वोट

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में महिषी सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी डॉ. अब्दुल गफूर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 56,436 वोट मिले थे. वहीं, BLSP के चंदन कुमार साह को 30,301 वोट मिले थे. दोनों के बीच 26,135 वोटों का अंतर था.

इसके साथ ही 2010 में बिहार विधानसभा चुना में महिषी सीट पर आरजेडी के डॉ. अब्दुल गफूर ने ही जीत दर्ज की थी. उस साल उन्हें 39,158 वोट मिले थे. उनका मुकाबला जेदयू के राजकुमार साह से था. उन्हें 37, 441 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट

10:14 (IST) 14 Nov 2025
Mahishi Election Result 2025 LIVE

जीत की दौड़ में सबसे आगे हैं राष्ट्रीय जनता दल के गौतम कृष्ण. हिस्से आए 10131 वोट्स. दूसरे स्थान पर 8569 वोटों के साथ जनता दल युनाइटेड के गुणेश्वर शाह.

09:12 (IST) 14 Nov 2025
Mahishi Election Result 2025 LIVE Update

महिषी से आरजेडी के गौतम कृष्ण आगे.

08:53 (IST) 14 Nov 2025
Mahishi Election Result 2025 LIVE Update

महिषी से राजद के गौतम कृष्ण और जदयू के गुंजेश्वर साह चुनावी मैदान में हैें.

08:31 (IST) 14 Nov 2025
Mahishi Election Result 2025 LIVE Update

महिषी में शुरू हुई वोटों की गिनती.

07:52 (IST) 14 Nov 2025
Mahishi Election Result 2025 LIVE Update

2020 में महिषी सीट पर JDU का दबदबा देखने के लिए मिला. JDU के गुंजेश्वर साह ने 1,630 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

07:24 (IST) 14 Nov 2025
Mahishi Election Result 2025 LIVE

6 नवंबर को पहले चरण के मतदान के बाद आज मतगणना के बाद महिषी की कुर्सी किसके हाथ आएगी इसका फैसला हो जाएगा.

First published on: Nov 14, 2025 06:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.