कविता कुमारी साहा अभी तक 4614 वोटों से आगे चल रही हैं.
Madhepura Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आ गया है. लोकतंत्र के इस त्योहार को लोगों ने खूब जश्न के साथ मनाया. ऐसे में आज यानी कि 14 नवंबर को फैसला हो जाएगा कि बिहार का कुर्सी पर कौन बैठेगा. थोड़ी ही देर में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. जदयू और आरजेडी के बीच कांटे का मुकाबला देखने के लिए मिला. ऐसे में मधेपुरा विधानसभा सीट, बिहार की अहम सीटों में से एक है, जिस पर लोगों की पैनी नजरें हैं. क्योंकि ये सीट यादवों का गढ़ मानी जाती है. आरजेडी इस पर पिछले तीन बार से जीत दर्ज कर रही है.
पिछले तीन चुनावों का हाल
मधेपुरा विधानसभा सीट को यादवों का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर यादव समाज की मजबूत उपस्थिति है और यहां के चुनावी नतीजे बिहार की राजनीति पर बड़ा असर डालते रहे हैं. इस सीट को ना केवल जातिगत समीकरण के लिए बल्कि उम्मीदवारों का चुनावी इतिहास भी राजनीति में गहरी छाप छोड़ता है. अगर इस सीट के पिछले तीन चुनावों के इतिहास की बात की जाए तो साल 2020 में यहां से आरजेडी के चंद्रशेखर यादव चुनावी मैदान में थे. उन्होंने जेडीयू के निखिल मंडल को करीब 15,072 वोटों से हराया था.
2020 के बिहार विधानसभा के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| चंद्रशेखर यादव | RJD | 81,116 वोट |
| निखिल मंडल | JD(U) | 65,070 वोट |
वहीं, 2015 मधेपुरा विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उस समय भी चंद्रशेखर को ही टिकट मिला था. उनका मुकाबला भाजपा के विजय कुमार से था. चंद्रशेखर ने विजय को 37,642 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इसके अलावा 2010 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस साल भी चंद्रशेखर यादव ही चुनावी मैदान में थे. उन्होंने भाजपा के विजय कुमार को हराया था. दोनों के बीच वोटों का काफी अंतर था.
2015 के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| चंद्रशेखर यादव | RJD | 90,974 वोट |
| विनय कुमार | BJP | 53,332 वोट |
मधेपुरा विधानसभा सीट पर जदयू ने चुनावी मैदान में कविता साहा को उतारा था. उनका मुकाबला आरजेडी के चंद्रशेखर के साथ है. इस सीट पर आरजेडी का दबदबा पिछले तीन चुनावों से देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विपक्षी दल कुछ उलटफेर कर पाते हैं या नहीं. या फिर आरजेडी एक बार और इस सीट पर अपना दबदबा कायम कर पाती है. आरजेडी ने इस सीट पर समय के साथ ही मजबूती बना ली है तो जदयू और अन्य पार्टी के लिए यहां पर मुकाबला थोड़ा मेहनत का काम है.
मधेपुरा सीट पर कविता कुमारी साहा आगे चल रही हैं.
बिहार चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है. कुछ देर में रुझान बदल सकते हैं.
बिहार में पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं.
मधेपुरा सीट पर इस बार कई पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं. JDU और RJD के अलावा इस सीट पर JSP, BSP और AAP के बीच कड़ा मुकाबला है.
आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. मधेपुरा सीट की बात की जाए, तो यहां पर 2020 में यहां से RJD के चंद्रशेखर यादव ने JDU के निखिल मंडल को हराया था.










