---विज्ञापन---

बिहार
live

Lakhisarai Assembly Election Result 2025 LIVE: लखीसराय विधान सभा सीट पर तीन बार से लगातार बीजेपी का कब्जा, इस बार डिप्टी सीएम की साख दाव पर, मतगणना शुरू

Lakhisarai Assembly seat Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की लखीसराय विधानसभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी पार्टी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 08:17
Lakhisarai Assembly seat chunav result, bihar chunav result, Lakhisarai Assembly seat bihar chunav result 2025, Lakhisarai Assembly seat eletion result, Lakhisarai Assembly seat latest chunav news, Lakhisarai Assembly seat chunav news, Vijay Kumar Sinha vs Amresh Kumar, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Lakhisarai Assembly seat बिहार चुनाव, Candidate name बिहार चुनाव
LAKHISARAI

Lakhisarai Assembly seat Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की लखीसराय विधानसभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी पार्टी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने वाले हैं. इस सीट पर पहले चरण में यानी 06 नवंबर को मतदान हुआ था. इस सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर BJP उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के प्रत्याशी अमरेश कुमार को 73728 वोट हासिल करके हराया था.

बीजेपी ने की लगातर तीन बार जीत दर्ज

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा लखीसराय विधानसभा सीट एक जनरल सीट है. यह सीट काफी अहम है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता विजय कुमार सिन्हा इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अमरेश कुमार को हराकर जीत हासिल की थी. 2010 से वह लगातार तीन बार इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सीट सेबीजेपी ने एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है.

---विज्ञापन---

लखीसराय में अब तक हुए 11 विधानसभा चुनाव

1977 में बनी लखीसराय विधानसभा क्षेत्र हलसी, बड़हिया और रामगढ़ चौक प्रखंडों से मिलकर बना है. वर्तमान में यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है. अब तक यहां पर 11 चुनाव हो चुकें हैं, जिनमें ज्यादातर चुनावों में लखीसराय सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी ने लखीसराय विधानसभा सीट पर पांच बार जीत हासिल की है. जनता पार्टी और जनता दल को दो-दो बार इस सीट पर जीत चुके हैं. कांग्रेस इस सीट पर सिर्फ एक बार साल 1980 में ही जीत सकी थी. आरजेडी ने इस सीट पर साल 2005 में जीत हासिल की थी, जिससे बीजेपी की जीत का सिलसिला टूट गया. साल 2010 में बीजेपी ने इस सीट पर एक बार फिर वापसी की, तब से वह लगातार चुनाव जीत रही है.

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

बिहार के लखीसराय विधान सभा सीट के 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो यहां भाजपा के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने 74,212 वोट लेकर जीत दर्ज की थी उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अमरेश कुमार को 10,483 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में अमरेश कुमार को 63,729 वोट मिले थे. वहीं स्वतंत्र (IND) के उम्मीदवार सुजीत कुमार 11570 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
विजय कुमार सिन्हाभाजपा 74,212
अमरेश कुमारकांग्रेस63,729

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

बिहार के लखीसराय विधान सभा सीट पर साल 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो, बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने 75,901 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने जदयू के उम्मीदवार रामानंद मंडल को 6556 वोटों से हराया था. इस चुनाव में जदयू उम्मीदवार रामानंद मंडल को 69,345 मत मिले थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
विजय कुमार सिन्हाभाजपा75,901
रामानंद मंडलजदयू69,345

08:25 (IST) 14 Nov 2025
Lakhisarai Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Lakhisarai Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 06:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.