चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं जेडीयू के अतिरेक कुमार.
Kusheshwar Asthan (SC) Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. आज यानी कि 14 नवंबर का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, जब राज्य की 243 सीटों का फैसला हो जाएगा. बिहार की अहम सीटों में से एक कुशेश्वर स्थान (SC) है, जो कि आरक्षित है. इस सीट पर मुकाबला जदयू के साथ रहा है. 2020 में जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी लेकिन, उनके निधन के बाद इस पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें उनके बेटे भूषण हजारी को जदयू से टिकट दिया गया था और उन्होंने आरजेडी के गणेश भारती को मात दी थी.
यह भी पढ़ें- Minapur Election Result 2025 LIVE: मीनापुर में फिर RJD का परचम लहराएगा या बदलेगा समीकरण
बिहार की कुशेश्वर स्थान (SC) विधानसभा सीट पर अक्सर NDA या तो जदयू का बोलबाला देखने के लिए मिला है. इस बार चुनावी मैदान में IND के गणेश भारती, आप नेता योगी चौपाल, JSP के शत्रुघन पासवान और जदयू के टिकट पर अतिरेक कुमार चुनावी मैदान में थे. मुकाबला जदयू से है. थोड़ी देर में फैसला हो जाएगा कि जदयू फिर से इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर पाती है या नहीं.
यहां देखिए 2020 के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| शशिभूषण हजारी | JD(U) | 53,980 वोट |
| डॉ. अशोक कुमार | INC | 46,758 वोट |
पिछले तीन चुनावों के नतीजे
इसके साथ ही अगर कुशेश्वर स्थान (SC) विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावी नतीजों के बारे में बात की जाए तो साल 2020 में जदयू के शशिभूषण हजारी को 53,980 वोट मिले थे. उन्हें कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार ने कड़ी टक्कर दी थी और उन्हें 46,758 वोट मिले थे. लेकिन, अचानक उनका निधन हो गया था, जिसके बाद साल 2021 में हुए उपचुनाव में उनके बेटे अमन भूषण हजारी को जदयू ने चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने आरजेडी के गणेश भारती को हराया था. अमन को 59,882 वोट मिले थे और गणेश को 47,184 वोट मिले थे.
यहां देखिए 2015 के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| शशिभूषण हजारी | JD(U) | 50,062 वोट |
| कमला पासवान | LJP | 30,212 वोट |
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में कुशेश्वर स्थान (SC) विधानसभा सीट पर जेडीयू के शशिभूषण हजारी और लोजपा के कमला पासवान के बीच टक्कर देखने के लिए मिली थी. शशिभूषण हजारी को 50,062 वोट तो कमला को 30,212 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 19,850 वोटों का रहा था.
इसके साथ ही 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उस समय शशिभूषण हजारी बीजेपी में थे और उनका मुकाबला लोजपा के रामचंद्र पासवान के साथ था. रामचंद्र को 23,064 वोट मिले थे तो शशिभूषण को कुल 28,576 वोट मिले थे. दोनों के बीच 5,512 वोटों का अंतर था.
यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट
कुशेश्वर स्थान (SC) में शुरू हुई वोटों की गिनती. चुनावी मैदान में IND के गणेश भारती, आप नेता योगी चौपाल, JSP के शत्रुघन पासवान और जदयू के टिकट पर अतिरेक कुमार हैं.
कुशेश्वर स्थान (SC) में हुए अपचुनावों में शशिभूषण हजारी के बेटे भूषण हजारी को जदयू से टिकट दिया गया था और उन्होंने आरजेडी के गणेश भारती को मात दी थी.
2020 में जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी लेकिन, उनके निधन के बाद इस पर उपचुनाव हुआ था.
बिहार की अहम सीटों में से एक है कुशेश्वर स्थान (SC). यहां 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान हुए थे.










