---विज्ञापन---

बिहार
live

Kumhrar Election Result 2025 Live: कुम्हरार विधानसभा सीट पर जल्द होगा नतीजों का ऐलान, BJP के गढ़ में क्या विरोधी लगा पाएंगे सेंध?

Kumhrar Election Result 2025 Live: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद अब नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. चुनाव आयोग जल्द ही कुम्हरार सीट पर नतीजों का ऐलान करेगा.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Nov 14, 2025 07:46

Kumhrar Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में हुए मतदान संपन्न हो गए हैं और आज (14 नवंबर) को वोटों की गिनती की जाएगी. बिहार के पहले चरण यानी 6 नवंबर को हुए मतदान में चर्चित सीट कुम्हरार भी शामिल थी, जहां बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुम्हरार सीट से खड़े प्रत्याशियों में कांग्रेस के इंद्रदेव चंद्रवंशी, बीजेपी के संजय गुप्ता, जेएसपी से केसी सिन्हा और आम आदमी पार्टी के बबलू कुमार की किस्मत का आज फैसला होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विपक्ष बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा पाएगा?

कुम्हरार विधानसभा चुनाव परिणाम (2020)


बिहार की चर्चित विधानसभा सीट कुम्हरार में पिछले साल हुए चुनाव में भी बीजेपी ने ही बाजी मारी थी. उस समय के प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा ने 81400 वोटों के साथ विजय पताका लहराया, उनका कुल वोट शेयर 54 फीसदी था. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे राजद के धर्मेंद्र कुमार को 54937 वोट मिले, लेकिन वो 26463 वोटों के अंतर से हार गए. ये चुनाव नतीजा उनके लिए काफी बड़ा झटका साबित हुआ.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Bhore (SC) Election Result 2025: भोरे (एससी) सीट से जन सुराज पार्टी ने दिया ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर को टिकट, टक्कर में हैं JDU, BSP, CPI(ML)(L) और AAP के उम्मीदवार

कुम्हरार विधानसभा चुनाव परिणाम (2015)


कुम्हरार सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी का ही दबदबा रहा है. 2015 में पार्टी को विजयी बनाने वाले प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा को 87,792 वोट मिले, जिसके बाद उनका वोट शेयर 56 प्रतिशत तक पहुंच गया. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अकिल हैदर मौजूद रहे जिन्हें भारी वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. कुम्हरार सीट से उन्हें 50517 वोट मिले, जो कि अरुण कुमार से 37275 वोट कम है. चुनाव नतीजे ने साफ कर दिया कि कुम्हरार बीजेपी का गढ़ बन चुका है.

---विज्ञापन---
06:48 (IST) 14 Nov 2025
Kumhrar Election Result 2025: आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

आज बिहार में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इस बार कुम्हरार सीट से कांग्रेस के इंद्रदेव चंद्रवंशी मैदान में हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी के संजय गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.