---विज्ञापन---

बिहार
live

Katoria Assembly Election Result 2025: RJD की स्वीटी करीब 7 हजार वोटों से आगे, क्या आरजेडी की होगी वापसी ?

Katoria Assembly Election Result 2025: बिहार की कटोरिया विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे.

Author Written By: praveen vikram Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 12:10
Katoria Assembly, chunav result, bihar chunav result, Katoria Assembly bihar chunav result 2025, Katoria Assembly eletion result, Katoria Assembly latest chunav news, Katoria Assembly chunav news, Nikki Hembram vs Sweety Seema Hembram, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Katoria Assembly, बिहार चुनाव, Nikki Hembram, Sweety Seema Hembram, बिहार चुनाव
KATORIA

Katoria Assembly Election Result 2025: बिहार की कटोरिया विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. स्वीटी इस सीट पर 4 राउंड होने के बाद करीब 7 हजार वोटों से आगे चल रही है. इस विधान सभा चुनाव में एनडीए ने पूरन लाल टुडू को चुनाव मैदान में उतारा है और आरजेडी की तरफ से स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को टिकट दिया गया है.

भाजपा और राजद के बीच मुकाबला

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार गिरधारी यादव ने राष्‍ट्रीय जनता दल के जय प्रकाश नारायण यादव को 103844 वोट के अंतर से हराकर बांका से सांसद चुने गए थे. इस बार के विधान सभा चुनाव में कटोरिया विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच माना जा रहा है. भाजपा ने पूरन लाल टुडू को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को मैदान में उतारा है. इसके अलावा, जन स्वराज पार्टी ने सलोनी मुर्मू को टिकट देकर चुनावी लड़ाई को और रोचक बना दिया है.

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने 5, राजद ने 3 और भाजपा ने 2 बार किया कब्जा

कटोरिया विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस ने 5 बार, राजद ने 3 बार, भाजपा ने 2 बार, जनता दल ने 2 बार और लोजपा ने एक बार जीत दर्ज की है. भौगोलिक दृष्टि से कटोरिया झारखंड की सीमा से सटे पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है और छोटानागपुर पठार का हिस्सा है. जिला मुख्यालय बांका से इसकी दूरी लगभग 25 किलोमीटर है और प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से 40 किलोमीटर दूर है. इसके पास के शहर झाझा और अमरपुर हैं. जातिगत समीकरणों की दृष्टि से मुस्लिम मतदाता इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा, भूमिहार, ब्राह्मण, कोइरी और रविदास समुदाय के मतदाता भी अच्छी संख्या में हैं.

2020 चुनाव परिणाम

2020 विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निक्की हेम्ब्रम 74,785 वोट हासिंल करते हुए राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को 6421 वोटों के अंतर से हराया था. इनका वोट शेयर 47.01% रहा था. वहीं राजेडी के उम्मीदवार स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को 68,364 वोट मिला था और उनका वोट शेयर 42.98% रहा था. इसके अलावा तीसरे स्थान पर जेएमएम पार्टी के उम्मीदवार को 5,606 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
निक्की हेम्ब्रमबीजेपी74,785
स्वीटी सीमा हेम्ब्रमआरजेडी68,364

2015 चुनाव परिणाम

2015 विधान सभा चुनाव की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार स्वीटी सिमा हेम्ब्रम ने 54,760 पाकर भाजपा के उम्मीदवार निक्की हेम्ब्रम को 10,337 के अंतर से हराया था. उनका इस चुनाव में कुल वोट शेयर 41% रहा था. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार निक्की हेम्ब्रम को 44,423 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34% रहा था. तीसरे नंबर पर जेजेएम के उम्मीदवार को 17,481 वोट मिले थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
स्वीटी सीमा हेम्ब्रमआरजेडी 54,760
निक्की हेम्ब्रम बीजेपी 44,423

First published on: Nov 14, 2025 11:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.