शुरुआती रुझानों में तार किशोर यादव को 1807 वोटों के साछ बढ़त मिलती दिख रही थी, लेकिन अब वह केवल 748 वोटों से आगे हैं.
Katihar Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया. आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है. कटिहार सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला हो जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिली थी. इस बार भी BJP ने अपने विजेता उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद को ही मैदान में उतारा है. 2020 के चुनाव में इस सीट पर RJD और BJP के बीच कांटे की टक्कर थी.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे
किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
2025 विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर से तारकिशोर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, VIP ने सौरव कुमार अग्रवाल को मैदान में उतारा. AIMIM की तरफ से अहमद रजा उम्मीदवार हैं. डॉक्टर राम प्रसाद महतो स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर हैं.
2020 में किस पार्टी को कितने वोट मिले?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| तारकिशोर प्रसाद | भारतीय जनता पार्टी | 82,669 |
| डॉ. राम प्रकाश महतो | RJD | 72,150 |
पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?
2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय तारकिशोर प्रसाद (भारतीय जनता पार्टी) को जीत मिली थी. उन्हें कुल 82,669 वोट मिले. तारकिशोर प्रसाद ने 10,519 वोटों से जीत हासिल की थी. उनका वोट शेयर 48.47 फीसदी रहा. वहीं, दूसरे नंबर के उम्मीदवार डॉ. राम प्रकाश महतो थे, जिन्होंने RJD की सीट से चुनाव लड़ा था. इस बार वह स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें 72,150 वोट मिले थे, जिनका वोट शेयर 42.30 फीसदी रहा.
इस सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ मानी जाती है. दरअसल, यहां पर इस बार के अलावा BJP 6 बार चुनाव जीत चुकी है। इसमें 4 बार ही पूर्व बिहार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की है।
748 वोटों से तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं.
BJP को तारकिशोर प्रसाद को अब तक मिले 4737 वोट.
1807 वोटों से आगे तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं.
बिहार चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है. कुछ देर में रुझान बदले हुए देखे जा सकते हैं.
साल 2015 में भी तार किशोर प्रसाद को ही जीत मिली थी. उस समय उनको 66 हजार से ज्यादा वोट मिले थे.
2020 के चुनाव नतीजों को देखें तो उसमें भी BJP के तारकिशोर को जीत मिली थी. 2025 के चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
कटिहार से BJP के तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं.
बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.
बिहार में मतगणना 8 बजे से शुरू की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तारकिशोर प्रसाद और VIP के सौरव कुमार अग्रवाल के बीच कड़ा मुकाबला है.










