---विज्ञापन---

बिहार
live

Jokihat Election Result 2025 LIVE: जोकीहाट सीट पर JD(U) के मंज़र आलम आगे AIMIM के मुर्शिद आलम पीछे

Jokihat Election Result 2025 LIVE: बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट (Bihar Chunav Natije 2025) पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार मंज़र आलम और AIMIM के मुर्शिद आलम के बीच मुकाबला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 14, 2025 09:54
Jokihat Vidhan Sabha

Jokihat Election Result 2025 LIVE: बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर JD(U) के मंज़र आलम और AIMIM के मुर्शिद आलम के बीच मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में JD(U) के मंज़र आलम आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जानी है. बिहार की 243 में से जोकीहाट विधानसभा का सीट क्रमांक 50 है.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

जोकीहाट विधानसभा सीट से उम्मीदवार

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने जोकीहाट विधानसभा सीट से शाहनवाज पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. खास बात यह है कि शाहनवाज पिछले चुनाव में AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. शाहनवाज बाद में RJD में ही शामिल हो गए थे. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने मंज़र आलम को टिकट दिया है, जो पार्टी का युवा चेहरा है और इनका फोकस बेरोजगारी और विकास पर रहता है. ये सीट बिहार के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

जोकीहाट विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

बता दें कि जोकीहाट विधानसभा सीट से यहां पर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच मुकाबला था। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर शाहनवाज जीते थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार यानी अपने भाई सरफराज आलम को 7,383 वोटों से हराया था. इस चुनावी लड़ाई में एक उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने भी उतारा था। BJP ने जोकीहाट में रंजीत यादव को उम्मीदवार बनाया, लेकिन उन्हें 48,933 वोट ही मिल पाए।

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकिसे मिले वोट
शाहनवाजAIMIM59596
सरफराज आलमराष्ट्रीय जनता दल52213

जोकीहाट विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

साल 2015 के चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार सरफराज आलम जीते थे. उन्हें 92890 मत मिले थे और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत यादव को 53980 मतों के अंतर से हराया था. उन्हें 38910 मत ही मिले थे. इस सीट पर 4 बार जीत के लिए JDU का नाम शामिल है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, निर्दलीय और राजद उम्मीदवारों ने 2-2 बार जीत दर्ज की है। जनता दल, समाजवादी पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और AIMIM को एक-एक बार जीत मिल चुकी है।

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकिसे मिले वोट
सरफराज आलमजनता दल (यूनाइटेड)92890
रंजीत यादवनिर्दलीय538910

09:55 (IST) 14 Nov 2025
8 (IST) 14 Nov 2025 Jokihat Election Result 2025 LIVE: जोकीहाट सीट पर JD(U) के मंज़र आलम आगे AIMIM के मुर्शिद आलम पीछे

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर JD(U) के मंज़र आलम और AIMIM के मुर्शिद आलम के बीच मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में JD(U) के मंज़र आलम आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जानी है.

08:38 (IST) 14 Nov 2025
Jokihat Election Result 2025 LIVE: जोकीहाट सीट पर वोटों की गिनती शुरू

बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट (Bihar Chunav Natije 2025) पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार मंज़र आलम और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शाहनवाज के बीच मुकाबला है.

07:55 (IST) 14 Nov 2025
Jokihat Election Result 2025 LIVE: RJD के शाहनवाज और JD(U) के मंज़र आलम के बीच मुकाबला

राष्ट्रीय जनता दल ने जोकीहाट विधानसभा सीट से शाहनवाज पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जनता दल (यूनाइटेड) ने मंज़र आलम को टिकट दिया है, जो पार्टी का युवा चेहरा हैं.

07:53 (IST) 14 Nov 2025
Jokihat Election Result 2025 LIVE: जोकीहाट विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

जोकीहाट विधानसभा सीट से यहां पर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच मुकाबला था। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर शाहनवाज जीते थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार यानी अपने भाई सरफराज आलम को 7,383 वोटों से हराया था.

First published on: Nov 14, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.