बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर JD(U) के मंज़र आलम और AIMIM के मुर्शिद आलम के बीच मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में JD(U) के मंज़र आलम आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जानी है.
Jokihat Election Result 2025 LIVE: बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर JD(U) के मंज़र आलम और AIMIM के मुर्शिद आलम के बीच मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में JD(U) के मंज़र आलम आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 26 राउंड में वोटों की गिनती की जानी है. बिहार की 243 में से जोकीहाट विधानसभा का सीट क्रमांक 50 है.
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
जोकीहाट विधानसभा सीट से उम्मीदवार
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने जोकीहाट विधानसभा सीट से शाहनवाज पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. खास बात यह है कि शाहनवाज पिछले चुनाव में AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. शाहनवाज बाद में RJD में ही शामिल हो गए थे. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने मंज़र आलम को टिकट दिया है, जो पार्टी का युवा चेहरा है और इनका फोकस बेरोजगारी और विकास पर रहता है. ये सीट बिहार के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
जोकीहाट विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े
बता दें कि जोकीहाट विधानसभा सीट से यहां पर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच मुकाबला था। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर शाहनवाज जीते थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार यानी अपने भाई सरफराज आलम को 7,383 वोटों से हराया था. इस चुनावी लड़ाई में एक उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने भी उतारा था। BJP ने जोकीहाट में रंजीत यादव को उम्मीदवार बनाया, लेकिन उन्हें 48,933 वोट ही मिल पाए।
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | किसे मिले वोट |
| शाहनवाज | AIMIM | 59596 |
| सरफराज आलम | राष्ट्रीय जनता दल | 52213 |
जोकीहाट विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार सरफराज आलम जीते थे. उन्हें 92890 मत मिले थे और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत यादव को 53980 मतों के अंतर से हराया था. उन्हें 38910 मत ही मिले थे. इस सीट पर 4 बार जीत के लिए JDU का नाम शामिल है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, निर्दलीय और राजद उम्मीदवारों ने 2-2 बार जीत दर्ज की है। जनता दल, समाजवादी पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और AIMIM को एक-एक बार जीत मिल चुकी है।
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | किसे मिले वोट |
| सरफराज आलम | जनता दल (यूनाइटेड) | 92890 |
| रंजीत यादव | निर्दलीय | 538910 |
बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट (Bihar Chunav Natije 2025) पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार मंज़र आलम और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शाहनवाज के बीच मुकाबला है.
राष्ट्रीय जनता दल ने जोकीहाट विधानसभा सीट से शाहनवाज पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जनता दल (यूनाइटेड) ने मंज़र आलम को टिकट दिया है, जो पार्टी का युवा चेहरा हैं.
जोकीहाट विधानसभा सीट से यहां पर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच मुकाबला था। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर शाहनवाज जीते थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार यानी अपने भाई सरफराज आलम को 7,383 वोटों से हराया था.










