---विज्ञापन---

बिहार
live

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE: झंझारपुर सीट से बीजेपी के नितीश मिश्रा आगे, बिहार में है मंत्री

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर नतीजों की घोषणा आज होने वाली है. झंझारपुर सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. यह एक हॉट सीट है जहां बिहार के टूरिज्म मिनिस्टर नितीश मिश्रा मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के राम नारायण यादव से होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 14, 2025 09:19

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों पर वोटिंग की जा चुकी है. इस बार बिहार में दो चरणों में मतदान किया गया था. बिहार में इस बार का चुनावी मुद्दा विकास और पलायन था. आज सभी सीटों के नतीजे सामने आएंगे. चुनाव आयोग ने 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू कर दी है. झंझारपुर सीट किसके हिस्से आएगी, यह भी कुछ देर बाद साफ हो जाएगा. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नितीश मिश्रा आगे चल रहे हैं.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान

---विज्ञापन---

झंझारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार

झंझारपुर सीट पर INDIA अलायंस और NDA के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट से बीजेपी के विधायक नितीश मिश्रा को फिर से टिकट दिया गया है. उन्हें 2020 के आम चुनावों में 94,854 वोट मिले थे. उनका मुकाबला महागठबंधन के दल राजद के राम नारायण यादव से है. बता दें कि RJD से पहले राम नारायण यादव CPI में थे.

2020 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
नितीश मिश्राबीजेपी94,854 (जीत)
राम नारायण यादवराजद53,066 (हार)

2015 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
गुलाब यादवराजद64,320 (जीत)
नीतीश मिश्राबीजेपी63,486 (हार)

साल 2015 और 2020 के चुनावी आंकड़े

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट से बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने चुनाव लड़ा था और बहुमत से जीत हासिल की थी. उनके सामने राम नारायण यादव थे, जो पिछली बार CPI के सिंबल से चुनाव लड़ रहे थे. नीतीश को 94,854 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 52.5% था. वहीं, राम नारायण को 53,066 वोट मिले थे. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से राजद के गुलाब यादव विधायक बने थे. उन्हें 64,320 वोट आए थे जबकि दूसरे नंबर पर नीतीश मिश्रा थे, जिन्हें 63,486 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---

झंझारपुर सीट के जातीय समीकरण

झंझारपुर सीट मधुबनी जिले में स्थित झंझारपुर लोकसभा का हिस्सा है. यहां अब तक 17 विधायक रह चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस ने 9 बार जीत हासिल की है, JDU ने तीन बार, राजद ने दो बार और जनता पार्टी और बीजेपी को एक-एक बार जीत मिली है. इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाता 14.11% हैं. मुस्लिम मतदाता लगभग 14.4% हैं और ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 93.12% है.

09:06 (IST) 14 Nov 2025
Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार के पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा को मिल रही है बढ़त

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार के पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा को झंझारपुर सीट से मिल रहा है बहुमत.

08:36 (IST) 14 Nov 2025
Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: नीतीश मिश्रा आगे

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: झंझारपुर सीट से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे...

08:20 (IST) 14 Nov 2025
Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: झंझारपुर सीट पर काउंटिंग शुरू

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: झंझारपुर सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में आएंगे रिजल्ट.

07:46 (IST) 14 Nov 2025
Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: नीतीश मिश्रा लड़ रहे चुनाव

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: इस सीट से बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्राचुनाव लड़ रहे हैं.

07:45 (IST) 14 Nov 2025
Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates: झंझारपुर सीट का फैसला होगा आज

Jhanjharpur Election Result 2025 LIVE Updates:बिहार की 243 सीटों का फैसला आज हो जाएगा, झंझारपुर का भी आएगा रिजल्ट.

First published on: Nov 14, 2025 06:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.