---विज्ञापन---

बिहार
live

Jamalpur Assembly Election Result 2025 LIVE: जमालपुर विधान सभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार नचिकेता 18067 वोटों से आगे, मतगणना जारी

Jamalpur Assembly seat Election Result 2025: बिहार की जमालपुर विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से कांग्रेस पार्टी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने वाले हैं. इस सीट पर पहले चरण में यानी 06 नवंबर को मतदान हुआ था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 11:48
Jamalpur Assembly seat chunav result, bihar chunav result, Jamalpur Assembly seat bihar chunav result 2025, Jamalpur Assembly seat eletion result, Jamalpur Assembly seat latest chunav news, Jamalpur Assembly seat chunav news, Nachiketa Mandal vs Narendra Tanti, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Jamalpur Assembly seat बिहार चुनाव, Nachiketa Mandal बिहार चुनाव
JAMALPUR

Jamalpur Assembly seat Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की जमालपुर विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से कांग्रेस पार्टी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने वाले हैं. इस सीट पर पहले चरण में यानी 06 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान जमालपुर विधान सभा में लगातार समीकरण बनते-बिगड़ते दिख रहा है. जदयू के बागी उम्मीदवार शैलेश कुमार ने एनडीए की परेशानी बढ़ाई थी. इस बार जमालपुर विधानसभा में एनडीए से जदयू के नचिकेता मंडल और महागठबंधन से नरेंद्र तांती आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही है. लेकिन इस विधानसभा से जदयू से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री शैलेश कुमार चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप ताल ठोकी है. जो चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में लगे रहे. इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी ललन जी जनसुराज और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने इस सीट पर चुनाव फंसा हुआ है.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA (142) MGB (95) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: छपरा में खेसारी तो अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे

---विज्ञापन---

दशकों बाद 2020 में कांग्रेस ने जीती थी सीट

जमालपुर विधान सभा सीट मुंगेर से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण में गंगा नदी के तट पर बसा हुआ एक छोटा शहर है. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और पहाड़ियों से घिरे सुहावने वातावरण के कारण जमालपुर ध्यान और शांति की तलाश करने वालों के लिए आदर्श स्थान माना जाता है. जमालपुर विधान सभा सीट में कुल 328328 मतदाता हैं. जिनमें 175204 पुरुष वोटर्स और 153113 महिला वोटर्स हैं. साल 1995 में इस सीट से जनता दल के उपेंद्र प्रसाद वर्मा, साल 2000 में आरजेडी से उपेंद्र प्रसाद वर्मा, 2005 में जेडीयू के शैलेश कुमार, साल 2010 में जेडीयू के शैलेश कुमार, 2025 में जेडीयू के शैलेश कुमार और साल 2020 में कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की.

2020 में चुनाव नतीजे

जमालपुर विधान सभा सीट में साल 2020 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार सिंह ने वोट 57196 जीत दर्ज की थी. उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 4432 वोटों से हराया था. 2020 के चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 52764 वोट मिले थे. इसके अलावा एलजेपी के उम्मीदवार दुर्गेश कुमार सिंह 14643 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
अजय कुमार सिंहCongress57196
शैलेश कुमारJDU52764
दुर्गेश कुमार सिंहLJP14643

2015 में चुनाव नतीजे

जमालपुर विधान सभा सीट में साल 2020 में हुए विधान सभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 67,273 वोट मिले थे. उन्होंने एलजेपी के उम्मीदवार 15476 वोटों से हराया था. 2015 के विधान सभा चुनाव में एलजेपी के उम्मीदवार हिमांशु कुंवर को 51,797 वोट मिले थे. इसके अलावा SHS के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह 8228 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
शैलेश कुमार JDU67,273
हिमांशु कुंवर LJP51,797
संजय कुमार SHS8228

11:40 (IST) 14 Nov 2025
Jamalpur Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE जमालपुर सीट पर जदयू के उम्मीदवार नचिकेता 18067 वोटों से आगे

Jamalpur Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE जमालपुर सीट पर जदयू के उम्मीदवार नचिकेता मंडल 18067 वोटों से आगे चल रहे हैं

08:23 (IST) 14 Nov 2025
Jamalpur Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Jamalpur Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 06:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.