हसनपुर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. जेडीयू के राज कुमार रे और आरजेडी के माला पुष्पम के बीच कड़ी टक्कर है.
Hasanpur Election Result 2025: आज 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने वाले हैं. इस साल बिहार में दो चरणों में वोट डाले गए थे, जिसमें 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण में वोट डाले गए थे और आज इस सीट का फैसला हो जाएगा. आज सामने आ ही जाएगा कि इस सीट पर किसकी सरकार बनेगी?
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
कौन-कौन मैदान में?
साल 2025 के उम्मीदवारों की अगर बात करें तो इस साल राज कुमार रे (JDU), माला पुष्पम (RJD) और इंदु देवी (JSP) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हसनपुर विधानसभा सीट पर इस साल कई उम्मीदवार हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस सीट पर किसकी सरकार बनेगी? इसी के साथ अगर 2020 के चुनावों की बात करें तो इस सीट पर तेजप्रताप यादव (RJD) को जीत मिली थी.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
हसनपुर विधानसभा सीट पर 2020 के नतीजे
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| तेजप्रताप यादव | RJD | 80,991 |
| राजकुमार रे | JDU | 59,852 |
| अर्जुन प्रसाद यादव | JAPL | 9,882 |
साल 2020 के चुनावी नतीजों की बात करें तो इस सीट पर तेजप्रताप यादव (RJD) को जीत मिली थी. तेजप्रताप यादव को 2020 में 80,991 वोट मिले थे. उस साल दूसरे नंबर पर राजकुमार रे (JDU) रहे थे, जिन्हें 59,852 वोट मिले थे. इस सीट पर अगर तीसरे नंबर की बात करें तो तीसरे नंबर अर्जुन प्रसाद यादव (JAPL) थे, जिन्हें 9,882 ही वोट मिल पाए थे.
2015 में हसनपुर विधानसभा सीट के नतीजे
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| राजकुमार रे | JDU | 63,094 |
| विनोद चौधरी | BLSP | 33,494 |
इसके अलावा अगर इस सीट के 2015 के नतीजों की बात करें तो 2015 में राजकुमार रे (JDU) को इस सीट जीत मिली थी, जिन्हें 63,094 वोट मिले थे. 2015 में दूसरे नंबर पर विनोद चौधरी (BLSP) थे जिन्हें, 33,494 वोट मिले थे. देखने वाली बात होगी कि इस साल यहां किसकी सरकार बनेगी?
2025 के अन्य उम्मीदवार
इस सीट पर साल 2025 के उम्मीदवारों की बात करें तो राज कुमार रे (JDU) और इंदु देवी (JSP) के अलावा इस सीट पर बिभा देवी (BSP), मनमोहन कुमार (AAP), माला पुष्पम (RJD), अश्विनी कुमार (TTP), इम्तियाज आलम रमजान अली शेख (SPI) के अलावा अन्य मैदान में हैं.
साल 2020 के चुनावी नतीजों की बात करें तो इस सीट पर तेजप्रताप यादव (RJD) को जीत मिली थी. तेजप्रताप यादव को 2020 में 80,991 वोट मिले थे. उस साल दूसरे नंबर पर राजकुमार रे (JDU) रहे थे.
बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस साल राज कुमार रे (JDU), माला पुष्पम (RJD) और इंदु देवी (JSP) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.










