---विज्ञापन---

बिहार
live

Govindganj Election Result 2025 LIVE: LJP के राजू तिवारी शुरुआती रुझानों में आगे, कांग्रेस के शशि भूषण को छोड़ा पीछे

Govindganj Election Result 2025 LIVE Updates: गोविंदगंज सीट पर चुनाव परिणाम (Bihar Chunav Natije 2025) आने वाले हैं। यहां से एनडीए गठबंधन से एलजेपी ने राजू तिवारी और महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने शशि भूषण राय को उम्मीदवार बनाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 14, 2025 10:42
गोविंदगंज विधानसभा

Govindganj Election Result 2025 LIVE Updates: आज बिहार की गोविंदगंज विधानसभा सीट पर अगले 5 साल का भविष्य तय होगा. ठीक 8 बजे मतगणना शुरू हो गई थी और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई. पोस्टल बैलेट गिने जाने के बाद साढ़े 8 बजे EVM की काउंटिंग शुरू हुई थी और उसके बाद 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.

इस सीट पर दूसरे फेज यानी 11 नवंबर को मतदान हुआ था। एनडीए गठबंधन ने यह सीट एलजेपी यानी चिराग पासवान के खाते में दी है। चिराग ने यहां से राजू तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। राजू ने साल 2015 में कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं साल 2020 में राजू तिवारी तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में यह सीट आई है। अब देखना है कि क्या फिर राजू कांग्रेस को चित्त कर पाएंगे।

---विज्ञापन---

यहां पढ़ें सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे…

इस बार के उम्मीदवार

इस बार मैदान में बीजेपी गठबंधन से एलजेपी के राजू तिवारी मैदान में हैं। कांग्रेस ने शशि भूषण राय को उम्मीदवार बनाकर अखाड़ा में उतारा है। इसके अलावा पहली बार चुनाव में उतरी जनसुराज पार्टी ने कृष्णा मिश्रा को टिकट दिया है।

---विज्ञापन---

साल 2020 के परिणाम

बात करें पिछले नतीजों की तो साल 2020 में बीजेपी के सुनील मनी तिवारी ने कांग्रेस को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। सुनील तिवारी को 65 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस के बृजेश कुमार को 37 हजार वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।

प्रत्याशीपार्टीवोट
सुनील मनी तिवारीबीजेपी 65,562 (जीत)
बृजेश कुमारकांग्रेस 37,771 (हार)

साल 2015 के परिणाम

साल 2015 में बीजेपी मैदान में कहीं दूर दूर तक नहीं थी। उस समय एलजेपी ने जीत दर्ज की थी। एलजेपी के राजू तिवारी ने 74 से ज्यादा वोट हासिल किए थे। वहीं कांग्रेस के बृजेश कुमार 46,765 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
राजू तिवारीएलजेपी 74,562 (जीत)
बृजेश कुमारकांग्रेस 46,765 (हार)

10:43 (IST) 14 Nov 2025
Govindganj Election Result 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में चिराग पासवान के उम्मीदवार आगे

बिहार की गोविंदगंज विधानसभा सीट से ईवीएम वोटों की काउंटिंग चल रही है और शुरुआती रुझानों में चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के राजू तिवारी आगे चल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस के शशि भूषण को पीछे छोड़ दिया है.

09:18 (IST) 14 Nov 2025
Govindganj Election Result 2025 LIVE: इस बार ये उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

इस बार मैदान में बीजेपी गठबंधन से एलजेपी के राजू तिवारी मैदान में हैं। कांग्रेस ने शशि भूषण राय को उम्मीदवार बनाकर अखाड़ा में उतारा है। इसके अलावा पहली बार चुनाव में उतरी जनसुराज पार्टी ने कृष्णा मिश्रा को टिकट दिया है।

08:55 (IST) 14 Nov 2025
Govindganj Election Result 2025 LIVE: चिराग ने मौजूद विधायक पर खेला दांव

दूसरे फेज यानी 11 नवंबर को मतदान हुआ था। एनडीए गठबंधन ने यह सीट एलजेपी यानी चिराग पासवान के खाते में दी है। चिराग ने यहां से राजू तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। राजू ने साल 2015 में कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं साल 2020 में राजू तिवारी तीसरे नंबर पर रहे थे।

08:33 (IST) 14 Nov 2025
Govindganj Election Result 2025 LIVE: गोविंदगंज में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग जारी

बिहार की गोविंदगंज विधानसभा सीट से ठीक 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है और सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके बाद साढ़े 8 बजे ईवीएम की काउंटिंग होगी और 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.

First published on: Nov 14, 2025 08:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.