---विज्ञापन---

बिहार
live

Goh Vidhan Result 2025 Live: गोह विधानसभा पर कौन मारेगा बाजी? BJP और RJD के बीच कड़ी टक्कर

Goh Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आज रिजल्ट आने वाला है. सभी 243 सीटों पर गिनतियां शुरू हो चुकी हैं. गोह विधानसभा सीट पर भी कड़ा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच हो रहा है. दोनों पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 14, 2025 06:51

Goh Election Result 2025 Live Updates: बिहार चुनाव 2025 के नतीजे आज आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से सभी 243 सीटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां और बिहार की करोड़ों जनता इस दिन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही थीं. चुनाव के दौरान गोह विधानसभा सीट भी काफी चर्चा में रही थी. इस सीट पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच है.

गोह विधानसभा उम्मीदवारों पर एक नजर

गोह विधानसभा सीट से आरजेडी ने अमरेंद्र कुश्वाहा को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने रनविजय सिंह को टिकट दिया था. दोनों पार्टियों ने इस बार गोह विधानसभा में नया उम्मीदवार घोषित किया था.

---विज्ञापन---

साल 2020 में इस सीट से आरजेडी के भीम सिंह ने कामयाबी हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के मनोज कुमार शर्मा को हराया था. भीम सिंह को 81, 410 वोट मिले थे, जबकि मनोज ने 45,792 वोट हासिल किए थे. हालांकि इसके बाद भी भीम सिंह का टिकट आरजेडी ने काट दिया और इस बार मैदान पर अमरेंद्र कुश्वाहा को उतार दिया.

गोह विधानसभा चुनाव परिणाम (2020)

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकुल वोटनेतृत्व (वोटों से)वोट शेयर (%)
भीम सिंहराष्ट्रीय जनता दल (राजद)81,41035,61844.07%
मनोज कुमार शर्माभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)45,79224.79%
डॉ. रणविजय कुमारराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (बीएलएसपी)44,05023.85%

वहीं, साल 2015 में मनोज कुमार ने इस सीट पर कब्जा जमाया था. उन्होंने जेडीयू के डॉक्टर रणविजय कुमार को 7,672 वोटों से हराया था. मनोज को 53,615 वोट मिले थे, जबकि रणविजय कुमार को 45,943 वोट मिले थे.

गोह विधानसभा चुनाव परिणाम (2015)

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकुल वोटनेतृत्व (वोटों से)वोट शेयर (%)
मनोज कुमारभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)53,6157,67235%
डॉ. रणविजय कुमारजनता दल (यूनाइटेड) (जदयू)45,94330%
सुरेश प्रसाद यादवभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)18,95112%

अनुसूचित जातियों का बोलबाला

गोह विधानसभा सीट पर अनुसूचित जातियों का बोलबाला रहा है. करीब 20.72 फीसदी यहां पर अनुसूचित जातियां और लगभग 8.4 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता रहते हैं. विधानसभा 2020 चुनाव में गोह में 3,08,689 पंजीकृत मतदाता थे, जिसमें 59.92 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.

First published on: Nov 14, 2025 06:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.