गया शहर विधानसभा सीट के शुरुआती रुझानों के अनुसार BJP के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ मोहन श्रीवास्तव हैं.
Gaya Town Election Result 2025 Live Updates: बिहार की गया टाउन विधानसभा सीट से कौन अगला विधायक होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. दूसरे चरण के अंतर्गत 11 नवंबर को मतदान हुआ था और आज यानी 14 नवंबर को नतीजा सभी के सामने आने वाला है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा में से गया टाउन का सीट क्रमांक 230 है. आपको बता दें कि ये बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इस विधानसभा सीट पर प्रेम कुमार का दबदबा रहा है और 1990 से वो विधायक बन रहे हैं. हालांकि, इस बार BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है.
गया टाउन विधानसभा सीट के उम्मीदवार
गया टाउन विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रेम कुमार और कांग्रेस के डॉक्टर अखौरी ओंकार नाथ मोहन श्रीवास्तव के बीच सीधा मुकाबला रहने वाला है. इस विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी के रफ्ताली खान, जन सुराज पार्टी के धीरेन्द्र अग्रवाल और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के राज किशोर सिंह भी चुनाव में खड़े हुए थे.
पिछले दो विधानसभा चुनाव के आंकड़े
| साल | विजेता पार्टी | विजेता प्रत्याशी | विजेता के वोट | प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी | प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी |
| 2015 | भारतीय जनता पार्टी (BJP) | प्रेम कुमार | 66,891 | कांग्रेस | प्रिय रंजन |
| 2020 | भारतीय जनता पार्टी (BJP) | प्रेम कुमार | 66,932 | कांग्रेस | डॉक्टर अखौरी ओंकार नाथ मोहन श्रीवास्तव |
2015 के चुनावी आंकड़े
2015 के विधानसभा चुनाव में गया टाउन से BJP के प्रेम कुमार की जीत हुई थी. उन्हें 66,891 मत प्राप्त हुए थे और पूरे चुनाव के 51.8% वोट उन्हें मिले थे. कांग्रेस के प्रिय रंजन को 44,102 मत मिले थे. प्रेम कुमार और प्रिय रंजन के बीच 17.6% वोट का अंतर था.
2020 के चुनावी आंकड़े
2020 में गया टाउन से विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रेम कुमार ने जीता था. उन्हें 66,932 वोट प्राप्त हुए थे और चुनाव के 49.9% मतदाता उनके पक्ष में रहे थे. हालांकि, कांग्रेस के डॉक्टर अखौरी ओंकार नाथ मोहन श्रीवास्तव से उन्हें टक्कर मिली थी. श्रीवास्तव को 55,034 वोट मिले थे. प्रेम कुमार 8.9% के अंतर से जीत गए थे.
गया के बीजेपी विधायक प्रेम कुमार लगातार 7 बार बाजी मार चुके हैं. वह साल 1990 से ही गया शहर से विधायक हैं. इस विधानसभा सीट पर प्रेम कुमार का दबदबा रहा है. हालांकि, इस बार उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर अखौरी ओंकार नाथ मोहन श्रीवास्तव से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. अब देखना होगा कि क्या प्रेम कुमार लगातार 8वीं बार गया शहर में कमल का फूल खिलाते हैं या नहीं?










