साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में गौड़ा बौराम सीट से वीआईपी के स्वर्णा सिंह ने जीत हासिल की थी.
Gaura Bauram Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है. आज यानी कि 14 नवंबर को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बिहार की 243 सीटों की किस्मत का फैसला होने में महज कुछ ही घंटों का इंतजार बचा है. राज्य की अहम सीटों में से एक गौड़ा बौराम सीट भी है, जिस पर लोगों की नजरें टिकी हुई है. इस पर वीआईपी का कब्जा है. पिछले दो बार हुए चुनाव में इस सीट पर जदयू का दबदबा देखने के लिए मिला था. इस बार जेडीयू नहीं बल्कि बीजेपी इस सीट से चुनावी मैदान में रही.
यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गौड़ा बौराम विधानसभा सीट पर राजद ने एक बार फिर से अफजल अली खान पर दांव लगाया था, जिन्हें पिछले चुनाव 2020 में वीआईपी के स्वर्णा सिंह ने 7519 वोटों से हराया था. वहीं, इस बार अफजल के सामने बीजेपी के सुजीत कुमार चुनावी मैदान में हैं. अब बस कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा कि दोनों में से बाजी कौन मारेगा.
यहां देखिए 2020 के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| स्वर्णा सिंह | VIP | 59489 वोट |
| अफजल अली खान | आरजेडी | 51970 वोट |
पिछले तीन चुनावों के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गौड़ा बौराम सीट से वीआईपी के स्वर्णा सिंह ने जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर रहे अफजल अली खान रहे थे. स्वर्णा को 59489 वोट मिले थे तो अफजल ने 51970 वोट प्राप्त किए थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला रहा था.
यहां देखिए 2015 के चुनावी नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| मदन साहनी | जदयू | 51403 वोट |
| विनोद साहनी | लोजपा | 37341 वोट |
वहीं, 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू ने इस सीट पर कब्जा जमाया था. जदयी के मदन साहनी ने 51403 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्हें लोजपा के विनोद साहनी ने टक्कर दी थी. उन्हें 37341 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच 14062 वाटों का अंतर रहा था.
इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2010 की बात की जाए तो उस साल भी ये सीट जदयू के खाते में ही रही थी. डॉ इजहार अहमद विधायक चुने गए थे. इजहार को 33258 वोट मिले थे तो राजद के डॉ महावीर प्रसाद को 22656 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच हार-जीत का 10602 वोटों का अंतर रहा था.
यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट
गौड़ा बौराम में शुरू हुई वोटों की गिनती. कुछ देर में आएंगे चुनावी नतीजे.
पिछले दो बार हुए चुनाव में गौड़ा बौराम पर जदयू का दबदबा देखने के लिए मिला था.
गौड़ा बौराम में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को हुए थे. आज 14 नवंबर के दिन कुछ ही घंटों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.










