फारबिसगंज विधानसभा सीट के चुनाव के परिणाम का दिन आज है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट से Indian National Congress के मनोज बिश्वास और Bharatiya Janata Party के विद्या सागर केशरी के बीच मुकाबला है.
Forbesganj Election Result 2025 LIVE : बिहार की फारबिसगंज विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझान भी आने लगे हैं. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बिहार की 243 में से एक फारबिसगंज विधानसभा का सीट क्रमांक 48 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला Indian National Congress और Bharatiya Janata Party के बीच माना जा रहा है. पिछली बार इस सीट से भाजपा की जीत हुई थी. अगर एक बार और सीट भाजपा जीत जाती है तो वह यहां जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो जाएगी.
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
फारबिसगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार
बता दें कि भाजपा ने फारबिसगंज विधानसभा सीट से विद्या सागर केशरी पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं Indian National Congress ने मनोज बिश्वास को टिकट दिया है. विद्या सागर केशरी जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं मनोज बिश्वास को भी संभावित विजेता उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है. फारबिसगंज सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन से कड़ा मुकाबला होगा.
यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
फारबिसगंज विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े
बता दें कि फारबिसगंज विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विद्या सागर केशरी जीते थे. उन्हें 102,212 वोट मिले थे और उन्होंने Indian National Congress उम्मीदवार जाकिर हुसैन खान को 19,702 वोटों से हराया था. जाकिर हुसैन खान को उस चुनाव में 82,510 वोट मिले थे, यह बिहार का एक खास विधानसभा क्षेत्र माना जाता है.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| विद्या सागर केशरी | भारतीय जनता पार्टी | 102,212 |
| जाकिर हुसैन खान | कांग्रेस | 82,510 |
फारबिसगंज विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्या सागर केशरी जीते थे. उन्हें 85929 मत मिले थे और उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार कृत्यानंद बिस्वास को 25238 मतों से हराया था. उन्हें 60691 मत ही मिले थे. सबसे अहम बात यह है कि साल 1990 में बीजेपी प्रत्याशी मयानंद ठाकुर विजेता रहे थे. ये भाजपा की जीत की शुरुआत थी. इसके बाद 2005 से फारबिसगंज सीट पर अबतक भारतीय जनता पार्टी लगातार जीतती आ रही है.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| विद्या सागर केशरी | भारतीय जनता पार्टी | 85929 |
| कृत्यानंद बिस्वास | कांग्रेसजनता दल (यूनाइटेड)कांग्रेस | 60691 |
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्या सागर केशरी जीते थे. उन्हें 85929 मत मिले थे और उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार कृत्यानंद बिस्वास को 25238 मतों से हराया था.
बिहार चुनाव के नतीजों का दिन आज है. फारबिसगंज विधानसभा सीट से BJP के विद्या सागर केशरी और INC के मनोज बिश्वास के बीच कड़ा मुकाबला है.










