आज बिहार में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इस बार फतुहा विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी ने राजु कुमार को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला आरजेडी के डॉ. रामानंद यादव से है.
Fatuha Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का इतंजार अब खत्म हो गया है, इलेक्शन कमीशन दो चरणों में हुए मतदान के बाद अब मतगणना शुरू करने वाला है. इस बार के चुनाव में बिहार की कई विधानसभा सीटों ने सुर्खियां बटोरीं, जिनमें से एक फतुहा सीट भी है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतुहा विधानसभा सीट पर जन सुराज पार्टी के राजु कुमार और आरजेडी के डॉ. रामानंद यादव बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस बार भी साल 2020 जैसे मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
पिछली बार के चुनाव में आरजेडी ने इस सीट को अपने नाम किया था, लेकिन इस बार बीजेपी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. हालांकि फतुहा पर किस पार्टी का कब्जा होता है, ये तो थोड़ी देर में पता चल ही जाएगा.
2020 के चुनाव में किसने फतह किया था फतुहा?
बिहार में जब भी विधानसभा चुनाव होते हैं, तब पूरे भारत की नजर चुनाव नतीजों पर होती है. प्रदेश की फतुहा विधानसभा सीट पर आरजेडी का दबदबा रहा है, साल 2020 के चुनाव में यहां से राजद के उम्मीदवार रामानंद यादव ने 85769 मतों से जीत दर्ज की थी. उनका वोट शेयर 50 फीसदी से भी अधिक था. जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह को यहां से बड़ा झटका मिला. उन्हें 66399 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. तीसरे स्थान पर आईएनडी के उम्मीदवार राकेश शर्मा रहे, जिन्हें सिर्फ 2819 वोट मिले.
ये भी पढ़ें- Kuchaikote Election Result 2025: कुचायकोट में चौथी बार भी क्या JDU हासिल करेगी जीत या होगा खेला? जल्द होगा फैसला
2015 के विधानसभा चुनाव में भी RJD का बोलबाला
साल बदला लेकिन नतीजे वही रहे, क्योंकि 2010 में इस फतुहा सीट पर कब्जा करने वाली राजद ने 2015 में भी जीता का सिलसिला जारी रखा. तब के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार डॉ. राम नंद यादव ने 77210 मतों से जीत का बिगुल बजाया, उनका वोट शेयर 51 प्रतिशत रहा. जबकि भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने वाले सत्येंद्र कुमार सिंह को 46808 मतों से संतोष करना पड़ा. डॉ. रामानंद यादव की तुलना में उनके 30402 वोट कम रहे. बीजेपी का वोट शेयर 31 प्रतिशत रहा, जबकि तीसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी सतीश कुमार रहे, जिन्हें सिर्फ 5854 वोट मिले.










