दीघा विधानसभा सीट पर 6 नवंबर 2025 को पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसके परिणाम आज 14 नवंबर को आएंगे.
Digha Election Result 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद अब नतीजों का दिन आ गया है. गुरुवार, 6 नवंबर को हुए पहले चरण में 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई, जिसमें बिहार की चर्चित सीट दीघा भी शामिल थी. इस सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. हालांकि, अब इस सीट की मतगणना शुरू हो गई है.
दीघा को लेकर एक कहावत है कि जिस तरफ महिला वोटर्स का झुकाव ज्यादा होता है, जीत उसी पार्टी की मानी जाती है. साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई और यहां 2010 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा गया. हालांकि इस बार के चुनाव में दीघा विधानसभा सीट पर सीपीआई (एमएल)(एल) के प्रत्याशी दिव्या गौतम, जेएसपी प्रत्याशी रितेश रंजन सिंह और भाजपा के उम्मीदवार संजीव चौरसिया के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे
2020 के चुनाव में किसका कब्जा?
दीघा विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. संजीव को कुल 97044 वोट मिले, उनका वोट शेयर 57.09 प्रतिशत था. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एमएल)(एल) के उम्मीदवार शशि यादव रहे, जिन्हें 509671 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. तीसरे स्थान पर बीएलएसपी के उम्मीदवार संजय कुमार सिन्हा रहे, जिन्हें महज 5570 वोट मिले.
2015 के विधानसभा चुनाव परिणाम
दीघा विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनाव से बीजेपी का ही कब्जा रहा है. 2015 में भी बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने ही यहां से विजय पताका लहराया था. उन्हें 92,671 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर रहे जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार राजीव रंजन प्रसाद को 67,892 वोट से संतोष करना पड़ा. तीसरे स्थान पर महज 2,673 वोटों के साथ हिंदुस्तान विकास दल के उम्मीदवार उदय चंद्र चौधरी रहे.
आज सुबह 8 बजे से बिहार में मतगणना शुरू होगी. इस बार दीघा सीट से सीपीआई (एमएल)(एल) ने दिव्या गौतम को टिकट दिया है, जिनके सामने जेएसपी प्रत्याशी रितेश रंजन सिंह और भाजपा के उम्मीदवार संजीव चौरसिया मैदान में हैं.










