---विज्ञापन---

बिहार
live

Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: धमदाहा सीट पर लेशी सिंह उम्मीदवारों को दे रहीं टक्कर… मतगणना हुई शुरू

Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: बिहार में दो चरणों में चुनाव हुआ। इसके पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान हुआ। आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. जानिए धमदाहा सीट पर इस बार कौन-कौन से कैंडिडेट की किस्मत दाव पर लगी है?

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 14, 2025 09:12
Damdaha
Photo Credit- News24GFX

Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया। आज सभी सीटों पर कैंडिडेट की किस्मत का फैसला आने वाला है। धमदाहा सीट पर भी आज कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला होने जा रहा है। पिछली बार के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो ये सीट JDU के पास गई थी। उस समय भी पार्टी की तरफ से लेशी सिंह को कैंडिडेट बनाया गया था। इस बार फिर से वह मैदान में हैं। वहीं, AIMIM ने मोहम्मद इश्तियाक आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। RJD की तरफ से संतोष कुशवाहा हैं।

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

2025 विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है। जागरुक जनता पार्टी ने मनोज शर्मी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, AIMIM ने मोहम्मद इश्तियाक आलम और RJD की तरफ से संतोष कुशवाहा हैं। इसके अलावा, JDU ने फिर से लेशी सिंह पर भरोसा जताया है।

---विज्ञापन---

यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे

2020 में किसे कितने मिले वोट?

प्रत्याशीपार्टी वोट
लेशी सिंहजनता दल (यूनाइटेड)97,057
दिलीप कुमार यादवराष्ट्रीय जनता दल 63,463

पिछले चुनावों के क्या रहे नतीजे?

इस सीट से 2020 के चुनाव में लेशी सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। उनको 97,057 वोट मिले थे, दूसरे नंबर के उम्मीदवार से लेशी को 33,594 वोट ज्यादा मिले थे। उनका वोट शेयर 48.50 फीसदी रहा। वहीं, दूसरे नंबर पर दिलीप कुमार यादव (राष्ट्रीय जनता दल) रहे। उनको कुल 63,463 वोट मिल पाए थे। उनका वोट शेयर 31.71 फीसदी रहा। तीसरे नंबर पर 9,448 वोटों के साथ योगेंद्र कुमार (लोक जन शक्ति पार्टी) रहे।

---विज्ञापन---
09:40 (IST) 14 Nov 2025
Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: मतगणना के शुरुआती रुझान

बिहार में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है.

08:48 (IST) 14 Nov 2025
Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: पहले भी मिली जीत

धमदाहा सीट पर JDU की उम्मीदवार लेशी सिंह को 2020 में भी जीत मिली थी. इस बार फिर से शुरुआती रुझानों में उनको बढ़त मिलती दिख रही है.

08:32 (IST) 14 Nov 2025
Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: लेशी सिंह शुरुआती रुझानों में आगे

धमदाहा सीट पर लेशी सिंह आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.

08:18 (IST) 14 Nov 2025
Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: मतगणना शुरू

बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.

07:13 (IST) 14 Nov 2025
Dhamdaha Election Result 2025 LIVE: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. इस सीट पर AIMIM के मोहम्मद इश्तियाक आलम की टक्कर RJD के संतोष कुशवाहा के साथ है. वहीं, JDU ने एक बार फिर से लेशी सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

First published on: Nov 14, 2025 05:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.