बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज 8 बजे से शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती जारी है. इसके साथ यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में अगला सीएम कौन बनने वाला है.
Dhaka Assembly Election Result 2025 Live Updates: ढाका विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में है. आज यह तय हो जाएगा कि यहां का अगला विधायक कौन होगा. चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और अब कुछ ही देर में नतीजे आ जाएंगे, क्योंकि रुझान आना शुरू हो चुके हैं. ढाका सीट पर 2020 चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कई अन्य उम्मीदवार भी मैदान में उतरे!
यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे
किस-किस के बीच में है मुकाबला?
2020 में ढाका बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार जायसवाल ने जीत दर्ज की थी और इस बार भी उन पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है. पिछले चुनाव में पवन कुमार जायसवाल को 99,792 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 48.01 फीसदी था. उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार फैसल रहमान से था, जिन्हें 89,678 वोट मिले.
राजद ने भी इस बार अपना उम्मीदवार नहीं बदला. और फैसल रहमान को ही मैदान में उतारा. इसके साथ ही, AIMIM की तरफ से राणा रंजीत, आप ने मधुसूधन कुशवाहा को टिकट दिया है.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट? |
| पवन कुमार जायसवाल | बीजेपी | 99,792 (जीत) |
| फैसल रहमान | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) | 89,678 (हार) |
2015 में क्या थे नतीजे?
साल 2015 विधानसभा चुनाव में भी राजद के फैसल रहमान और बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल के बीच मुकाबला हुआ था. तब फैसल रहमान ने जीत दर्ज की थी और उन्हें 87,458 वोट मिले थे और बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल को 68,261 वोटों से हीसंतोष करना पड़ा था. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार राम पुकार सिन्हा को 20,160 वोट मिले थे.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट? |
| फैसल रहमान | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) | 87,458 (जीत) |
| पवन कुमार जायसवाल | बीजेपी | 68,261 (हार) |
| राम पुकार सिन्हा | निर्दलीय | 20,160 |
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज 8 बजे से शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती जारी है. इसके साथ यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में अगला सीएम कौन बनने वाला है.
आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.










