---विज्ञापन---

बिहार
live

Dehri Election Result 2025 Live: काउंट‍िंग शुरू हुई, डेहरी विधानसभा सीट पर कांटें की टक्कर, आज आएगा बड़ा फैसला

Dehri Vidhan Sabha Election Result 2025 Guddu Kumar Chandravanshi vs Rajeev Ranjan Singh: बिहार चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. सभी लोग 14 नवंबर का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. डेहरी विधानसभा

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 14, 2025 08:08
Dehri
Dehri

Dehri Election Result 2025 Live: 14 नवंबर का दिन बिहार की राजनीति बदलने वाला है, क्योंकि आज 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने वाले हैं. आज 243 विधानसभा सीटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. डेहरी विधानसभा पर भी सभी की नजरें जमी हुई हैं. इस सीट पर सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के गुड्डु कुमार चंद्रवंशी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह के बीच था. आरजेडी ने गुड्डी चंद्रवंशी पर भरोसा जताते हुए डेहरी विधानसभा सीट से फतेह बहादुर कुशवाहा का टिकट काटा था, जिन्होंने बिहार विधानसभा सीट 2020 में जीत हासिल की थी.

पिछले 2 चुनाव पर एक नजर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट पर सीधा मुकाबला आरजेडी के फतेह बहादुर कुशवाहा और सत्यनारायण सिंह यादव के बीच था. फतेह बहादुर को 64, 567 वोट मिले थे. जबकि सत्यनारायण सिंह को 64, 103 वोट मिले थे और इस तरह फतेह बहादूर ने साल 2020 पर इस सीट पर कब्जा जमाया था.

---विज्ञापन---

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम (2015)

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1मो. इलियास हुसैनराष्ट्रीय जनता दल (राजद)49,40234%3,898
2जीतेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू सोनीराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी)45,50431%
3प्रदीप कुमार जोशीराष्ट्र सेवा दल (आरएएसईडी)29,54120%

---विज्ञापन---

वहीं, साल 2015 में इस सीट पर सीधा मुकाबला आरजेडी के मोहम्मद इलियास और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जीतेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के बीच हुआ था. मोहम्मद इलियास को 49, 402 वोट मिले थे, जबकि जीतेंद्र कुमार ने 45, 504 वोट प्राप्त किए थे. इस तरह मोहम्मद इलियास ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था.

डेहरी विधानसभा चुनाव परिणाम (2020)

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटवोट शेयर (%)बढ़त (वोट)
1फतेह बहादुर कुशवाहाराष्ट्रीय जनता दल (राजद)64,56741.57%464
2सत्यनारायण सिंह यादवभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)64,10341.27%
3प्रदीप कुमार जोशीराष्ट्र सेवा दल (आरएसडब्ल्यूडी)9,0705.84%

कैसा है जातीय समीकरण?

डेहरी विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की आबादी लगभग 16.91 प्रतिशत है, वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 10.6 प्रतिशत है, जो इस सीट पर अपनी गहरी पकड़ रखते हैं. ग्रामीण मतदाताओं का 65.27 प्रतिशत हैं, जबकि शहरी मतदाता 34.73 प्रतिशत हैं. साल 2020 में डेहरी विधानसभा चुनाव में कुल 52.73 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

07:13 (IST) 14 Nov 2025
Dehri Election Result 2025 Live : कुछ देर में शुरू होगी काउंट‍िंग

Dehri Election Result 2025 Live : कुछ देर में काउंट‍िंग शुरू होने वाली है. 8:45 बजे पहला रुझान आ जाएगा.

First published on: Nov 14, 2025 07:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.