---विज्ञापन---

बिहार
live

Danapur Election Result 2025 LIVE: दानापुर सीट पर क‍िसकी होगी जीत? क्‍या RJD बरकरार रख पाएगी जीत का सिलसिला

Danapur Election Result 2025 LIVE Updates: दानापुर में RJD के रीतलाल राय और बीजेपी के राम कृपाल यादव के बीच सीधी टक्‍कर है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 14, 2025 07:46

Danapur Election Result 2025 LIVE Updates: नवंबर 2025 में आयोज‍ित विधानसभा चुनावों के नतीजे घोष‍ित होने वाले हैं और इस बार दानापुर में RJD के रीतलाल राय और बीजेपी के राम कृपाल यादव के बीच सीधी टक्‍कर है. साल 2020 में आयोज‍ित व‍िधानसभा चुनाव में आरजेडी के रीतलाल राय ने बहुमत हास‍िल की थी. क्‍या इस बार भी रीतलाल जीत दर्ज कर पाएंगे?

दानापुर की जनसंख्या में 92.72% हिंदू और 6.48% मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं और यहां जातीय समीकरण, सामाजिक समीकरण और राजनीतिक इतिहास काफी मायने रखते हैं. यहां की कुल साक्षरता दर 78.4% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 84.54% और महिला साक्षरता 71.39% है.

---विज्ञापन---

2020 के व‍िधानसभा चुनाव नतीजे

साल 2020 के ब‍िहार व‍िधानसभा चुनाव में दानापुर से आरजेडी प्रत्याशी रीता लाल राय ने जीत हास‍िल की थी. तब उनके सामने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा देवी थीं. आरजेडी प्रत्याशी को 48 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे. जबकि आशा देवी को लगभग 40 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि‍ दानापुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

---विज्ञापन---

क्‍या है दानापुर का राजनीत‍िक इत‍िहास

आजादी के बाद से 80 के दशक तक दानापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन साल 1985 के बाद यहां जनता दल ने अपना दबदबा बना ल‍िया. इसके बाद भाजपा ने यहां अपना डेरा जमा ल‍िया. साल 2005 से यहां बीजेपी जमी थी, ज‍िसके बाद साल 2020 में आरजेडी ने बदल द‍िया था. अब इस बार देखना है क‍ि कौन सी पार्टी जनता का व‍िश्‍वास मत जीत पाती है.

First published on: Nov 14, 2025 06:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.