---विज्ञापन---

बिहार
live

Buxar Election Result 2025 Live: काउंट‍िंंग शुरू, शुरुआती रुझान में बीजेपी के आनंद म‍िश्रा चल रहे आगे

Buxar Election Result 2025 Live: बिहार में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगी लगेगी इस बात का फैसला आज हो जाएगा. बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दो बार के विधायक रह चुके संजय कुमार तिवारी पर एक फिर कांग्रेस ने भरोसा दिखाया है. वहीं, बीजेपी ने जीत की उम्मीद के साथ आनंद मिश्रा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के लिए Bihar Chunav Natije 2025 में इस सीट पर अपना दबदबा बनाए रखने की मुश्किल चुनौती होगी.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 14, 2025 08:32
buxar Election Result 2025

Buxar Election Result 2025 Live: बिहार में एनडीए का राज बरकरार रहेगा या फिर महागठबंधन इस बार जीत का परचम लहराने में सफल रहेगा इस बात का फैसला आज हो जाएगा. 243 विधानसभा सीटों की मतगणना आज होनी है. बक्सर की गिनती बिहार की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में की जाती है. पिछले दो चुनाव में कांग्रेस ने यहां पर बाजी मारी थी, लेकिन जीत का अंतर बहुत बड़ा नहीं रहा था.

बीजेपी ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी थी. कांग्रेस ने दो बार के विधायक रह चुके संजय कुमार तिवारी पर भी एक बार फिर भरोसा दिखाया है. वहीं, बीजेपी ने आनंद मिश्रा पर दांव खेला है. एनडीए इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा खत्म करना चाहेगी, जबकि महागठबंधन को एक बार फिर संजय तिवारी से जीत की उम्मीदें होंगी.

---विज्ञापन---

बक्सर Election Key Candidates 2025

साल 2020 में बक्सर सीट पर संजय कुमार तिवारी ने मैदान मारा था. हालांकि, संजय को काफी कम अंतर से जीत नसीब हुई थी और बीजेपी के उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, 2015 में भी वह यहां पर बाजी मारने में सफल रहे थे. यही वजह है कि लगातार तीसरी बार कांग्रेस ने जीत की उम्मीद के साथ उन्हें बक्सर सीट से टिकट थमाया है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने आनंद मिश्रा पर दांव खेला है.

हालांकि, बक्सर में इस बार किसकी जीत होगी यह कहना थोड़ा मुश्किल नजर आता है. जनता के बीच में किसी भी पार्टी को लेकर पूर्ण तरीके से विश्वास नजर नहीं आ रहा है और यह बात कांग्रेस के खिलाफ भी जा सकती है. पिछले चुनाव में भी कांग्रेस को सिर्फ 3,892 वोटों के अंतर से यहां जीत मिली थी. रुझान भी यहां पर किसी पार्टी की जीत होगी इसका अनुमान लगाने में कई बार फेल हो जाते हैं.

---विज्ञापन---

Buxar Election Result 2020: बाजी मारने में सफल रही थी कांग्रेस

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±% परिवर्तन
कांग्रेस (INC)संजय कुमार तिवारी59,41736.38−5.05
भाजपा (BJP)परशुराम चौबे55,52533.99−1.10
रालोसपा (RLSP)निर्मल कुमार सिंह30,48918.67

Buxar Election Result 2015: संजय तिवारी ने दिलाई थी कांग्रेस को जीत

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±% परिवर्तन
कांग्रेस (INC)संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्‍ना तिवारी66,52741.43
भाजपा (BJP)प्रदीप दुबे56,34635.09
बसपा (BSP)सरोज कुमार राजभर15,2989.53

08:46 (IST) 14 Nov 2025
Buxar Election Result 2025 Live : 15 उम्मीदवारों पर फैसला आज

Buxar Election Result 2025 Live : भाजपा के आनंद मिश्रा, कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी और जन सुराज पार्टी के तथागत हर्ष वर्धन सहित 15 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है.

08:43 (IST) 14 Nov 2025
Buxar Election Result 2025 Live : क्‍या कांग्रेस को म‍िलेगी हार

Buxar Election Result 2025 Live : रुझान के नतीजे देखकर ऐसा लग रहा है क‍ि बक्सर से कांग्रेस की पकड़ छूट सकती है.

08:33 (IST) 14 Nov 2025
Buxar Election Result 2025 Live : बीजेपी चल रही आगे

Buxar Election Result 2025 Live : काउंट‍िंग में शुरुआती रुझान आने लगे हैं और शुरुआती रुझान में बीजेपी के आनंद मिश्रा आगे चल रहे हैं.

06:25 (IST) 14 Nov 2025
Buxar Election Result 2025 Live : साल 2020 के नतीजे

साल 2020 में बक्सर सीट पर संजय कुमार तिवारी ने मैदान मारा था. हालांकि, संजय को काफी कम अंतर से जीत नसीब हुई थी और बीजेपी के उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी.

06:22 (IST) 14 Nov 2025
Buxar Election Result 2025 Live : बस दो घंटे का इंतजार

बक्‍सर में क‍िसकी जीत होगी, इस फैसले का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है. 8 बजे से काउंट‍िंग शुरू होने वाली है.

First published on: Nov 14, 2025 06:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.