---विज्ञापन---

बिहार

Brahampur Election Result 2025: ब्रह्मापुर सीट से शंभू नाथ सिंह यादव ने जीत की अपने नाम, हुलास पांडे को मिली हार

Brahampur Election Result 2025: ब्रह्मापुर विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव आरजेडी के लिए सफल रहा, जहां शंभू नाथ सिंह यादव ने हुलास पांडे को हराकर जीत अपने नाम कर ली।. मतगणना के शुरुआती चरण से ही उनकी बढ़त साफ दिखाई दे रही थी, जिसे उन्होंने अंत तक बनाए रखा. जनता के मजबूत समर्थन ने उन्हें इस सीट का विजेता बना दिया.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 14, 2025 20:43

Brahampur Election Result 2025: ब्रह्मापुर विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव पूरी तरह से आरजेडी उम्मीदवार शंभू नाथ सिंह यादव के पक्ष में जाता दिखा. मतदान के बाद से ही माहौल यह संकेत दे रहा था कि जनता बदलाव चाहती है और परिणामों ने इसे स्पष्ट कर दिया. मतगणना के हर राउंड में शंभू नाथ सिंह यादव अपनी बढ़त को लगातार मजबूत करते रहे, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया.

हुलास पांडे ने पूरी कोशिश की, लेकिन वे मतदाताओं का विश्वास जीतने में पीछे रह गए. ब्रह्मापुर की जनता ने इस बार विकास, स्थानीय मुद्दों और नेतृत्व पर भरोसा करते हुए शंभू नाथ सिंह यादव को अपना प्रतिनिधि चुनने का निर्णय लिया. उनकी जीत ने यह भी दिखा दिया कि क्षेत्र में आरजेडी की पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत हो चुकी है.

---विज्ञापन---

Brahampur Election Result 2020: आरजेडी ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±% परिवर्तन
राजद (RJD)शंभू नाथ यादव90,17648.64−3.36
लोजपा (LJP)हुलास पांडेय39,03521.05
वीआईपी (VIP)जयराज चौधरी30,48216.44

Brahampur Election Result 2015: आरजेडी ने बीजेपी से छीनी थी सीट

पार्टीउम्मीदवारवोटप्रतिशत (%)±% परिवर्तन
राजद (RJD)शंभू नाथ यादव94,07952.0
भाजपा (BJP)विवेक ठाकुर63,30334.99
बसपा (BSP)अजीत चौधरी5,6903.15

---विज्ञापन---
First published on: Nov 14, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.