बोधगया विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में फिलहाल लोजपा के श्यामदेव पासवान आगे चल रहे हैं.
Bodh Gaya Election Result 2025 Live Updates: बिहार की बोधगया विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर 2025 को मतदान की प्रक्रिया हुई थी. आज यानी 14 नवंबर को नतीजा सामने आने वाला है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. बोधगया पूरी दुनिया में बौद्धों के लिए चार सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. बोधगया एससी आरक्षित विधानसभा सीट है और बिहार की 243 विधानसभा में से इसका सीट क्रमांक 229 है. इस सीट पर LJP और RJD के बीच सीधी टक्कर रहने की उम्मीद है.
बोधगया विधानसभा सीट के उम्मीदवार
बोधगया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के कुमार सर्वजीत और लोक जनशक्ति पार्टी (RV) के श्याम देव पासवान के बीच कड़ा मुकाबला रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस सीट से विधायक पद के लिए विकाश वंचित इंसान पार्टी के अशोक कुमार पासवान, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के उदय दास और जन सुराज पार्टी के लक्ष्मण मांजी भी खड़े हुए हैं. राष्ट्रीय जनता जल अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी और इसकी जिम्मेदारी कुमार सर्वजीत पर रहेगी. पिछली दो बार से इस सीट पर उनकी ही जीत हुई है.
यहां पढे़ं सभी 243 सीटों के नतीजे…
पिछले दो विधानसभा चुनाव के आंकड़े
| साल | विजेता पार्टी | विजेता प्रत्याशी | विजेता के वोट | प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी | प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी |
| 2015 | राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | कुमार सर्वजीत | 82,656 | BJP | श्याम देव पासवान |
| 2020 | राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | कुमार सर्वजीत | 80,926 | BJP | हरि मांजी |
2015 के चुनावी आंकड़े
बोधगया विधानसभा सीट पर RJD का दबदबा रहा है. 2015 में विधानसभा चुनाव में कुमार सरजीत को इस सीट पर 50% वोट (82,656) मिले थे. उनके खिलाफ खड़े हुए BJP से खड़े हुए श्याम देव पासवान को 52,183 मत प्राप्त हुए थे. उनके बीच जीत का अंत 18.4% का था.
2020 के चुनावी आंकड़े
बोधगया विधानसभा सीट पर 2020 में भी RJD से कुमार सर्वजीत की जीत हुई थी. उन्हें 80,926 वोट मिले थे. इस बार उन्हें चुनाव में 41.8% वोट मिले थे. हालांकि, इस बार उन्हें BJP के हरि मांजी से कड़ी टक्कर मिली. उन्हें 76,218 मत प्राप्त हुए थे. मात्र 4,708 वोट का अंतर था.
बोधगया सीट पर राजद के कुमार सर्वजीत के लिए हालात अभी अच्छे नहीं दिख रहे हैं. वोटों की गिनती में कुमार सर्वजीत पीछे चल रहे हैं. कुमार सर्वजीत को अब तक 3409 वोट मिले हैं और वह लोजपा के श्यामदेव पासवान से पीछे चल रहे हैं.
बोधगया विधानसभा सीट पर 2020 में भी RJD से कुमार सर्वजीत ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 80,926 वोट मिले थे. इस बार उन्हें चुनाव में 41.8% वोट मिले थे. हालांकि, इस बार उन्हें BJP के हरि मांजी से कड़ी टक्कर मिली. उन्हें 76,218 मत प्राप्त हुए थे. मात्र 4,708 वोट का अंतर था.
बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने किस गठबंधन की सरकार को चुना है.
बोधगया विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में राजद के कुमार सर्वजीत आगे चल रहे हैं.
बोधगया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का दबदबा रहा है. यहां से RJD के कुमार सर्वजीत पिछली दो बार से चुनाव जीतते आए हैं. वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे. हालांकि, इस बार उन्हें लोक जनशक्ति पार्टी (RV) के श्याम देव पासवान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, जो पिछली बार दूसरे लगभग 30,000 वोटों से हार गए थे.










