---विज्ञापन---

बिहार
live

Bochahan Election Result 2025: क्या बोचहां में RJD कायम रख पाएगी जीत का सिलसिला? बीजेपी-आप दे रहे हैं कड़ी टक्कर

Bochahan Election Result 2025: बोचहां विधानसभा सीट के चुनाव (Bihar Chunav Natije 2025) परिणाम आज आएंगे और इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार अमर कुमार पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार बेबी कुमारी के बीच मुकाबला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 14, 2025 06:25
BOCHAHAN

Bochahan Election Result 2025: बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से बोचहां विधानसभा का सीट क्रमांक 91 है. आपको बता दें, बोचहां अनुसूचित जाति के लिए एक आरक्षित विधानसभा सीट है।

ये मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है. इस सीट पर सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार अमर कुमार पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बेबी कुमारी के बीच माना जा रहा है. 2020 में इस सीट पर वीआईपी के मुसाफिर पासवान विजयी रहे थे. वहीं, 2022 के उपचुनाव में अमर कुमार पासवान ने बेबी कुमारी को पराजित किया था. अमर कुमार पासवान को 48.52% और बेबी कुमारी को 26.98% वोट मिले थे. यह उपचुनाव मुसाफिर पासवान के निधन कारण आयोजित हुआ था.

---विज्ञापन---

बोचहां विधानसभा सीट से उम्मीदवार

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बोचहां विधानसभा सीट से अमर कुमार पासवान पर भरोसा जताया है. उनके खिलाफ यहां की सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बेबी कुमारी और आम पार्टी पार्टी के डॉ. अभय कुमार सशक्त उम्मीदवार हैं. आपको बता दें कि ये सीट बिहार के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और दो उपचुनाव सहित यहां पर 16 बार इलेक्शन हो चुके हैं।

बोचहां विधानसभा सीट पर 2020 के चुनावी आंकड़े

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)अमर कुमार पासवान82,562
भारतीय जनता पार्टी (BJP)बेबी कुमारी45,909

बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट से यहां पर साल 2022 के उपचुनाव में राजद के अमर कुमार पासवान विजयी हुए थे. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी की बेबी कुमारी को हराया था. इस इलेक्शन में बेबी कुमारी को यहां से बीजेपी ने टिकट दिया था, जो इस बार एलजेपी (LJP) से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी (VIP) के मुसाफिर पासवान जीते थे. उन्हें 64.87 वोट प्राप्त हुए थे और उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रमई राम को 11,268 वोटों से हराया था.

---विज्ञापन---

बोचहां विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावी आंकड़े

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
निर्दलीय (IND)बेबी कुमारी67,720
जनता दल यूनाइटेड (JDU)रमई राम67,720

साल 2015 के चुनाव में बोचहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बेबी कुमारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU)के कैंडीडेट रमई राम को परास्त किया था. जहां तक वोटों की बात है तो बेबी कुमारी को 67,720 मत मिले थे और रमई राम को 43,590 मत प्राप्त हुए थे. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बेबी कुमारी ने 41% और रमई राम ने 26% वोट हासिल किए थे. जबकि, 7% वोट पाकर शिवसेना के लाल बाबू पासवान तीसरे और लोजपा के अनिल कुमार 4% वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे थे.

08:30 (IST) 14 Nov 2025
Bochahan Election Result 2025 LIVE Updates: बोचहां विधानसभा सीट की मतगणना शुरू

Bochahan Election Result 2025 LIVE Updates: बोचहां विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में चुनावी रुझान और नतीजे सामने आने लगेंगे।

First published on: Nov 14, 2025 06:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.