---विज्ञापन---

बिहार
live

Bisfi Election Result 2025 LIVE: मुस्लिम बहुल सीट बिस्फी पर भी बीजेपी का वर्चस्व, क्या इस बार महागठबंधन देगा पटखनी? मतगणना शुरू

Bisfi Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. बिस्फी का रिजल्ट भी आज घोषित होगा. बता दे कि फिलहाल यहां की विधायकी बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल के पास है. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी फैयाज अहमद को हराया था. इस बार के चुनाव में बिस्फी सीट किसके कब्जे में आएगी.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 14, 2025 08:03
BISFI Seat

Bisfi Election Result 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर वोटिंग हो चुकी हैं. बिस्फी की सीट भी मधुबनी क्षेत्र की एक मजबूत सीट है. यहां मिथिला की संस्कृति गहराई से जुड़ी हुई है. आज 14 नवंबर को बिहार में 243 सीटों के चुनावी नतीजों की घोषणा होने वाली है. बिस्फी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण की वोटिंग यानी 11 नवंबर 2025 को मतदान किया गया था. अभी यहां मौजूदा विधायक बीजेपी से हरिभूषण ठाकुर बचौल है. उन्हें एक बार फिर NDA से टिकट मिला है.

बिस्फी विधानसभा सीट से उम्मीदवार कौन?

बता दें कि बिस्फी विधानसभा सीट से NDA गठबंधन की तरफ से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को फिर से यहां से प्रत्याशी घोषित किया गया है. वे 2020 के चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इससे पहले 2015 में राजद के फैयज अहमद जीते थे. महागठबंधन से राजद ने इस बार आसिफ अहमद को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. हालांकि, इस सीट को मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है लेकिन फिर भी भाजपा का वर्चस्व यहां बरकरार है. ऐसे में इस बार के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी.

---विज्ञापन---

2020 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
हरिभूषण ठाकुरबीजेपी86,574 (जीत)
फैयाज अहमदराजद76,333 (हार)

2015 में किसे कितने वोट मिले?

प्रत्याशीपार्टीवोट
फैयाज अहमदराजद70,975 (जीत)
मनोज कुमार यादव (भोज पंडौल)आरएलएसपी35,650 (हार)

बिस्फी पर साल 2015 और 2020 के चुनावी आंकड़े

बिस्फी सीट पर बीते दो आम चुनावों के परिणाम अलग-अलग रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. उस वक्त हरिभूषण ठाकुर को 86,574 वोट यानी 49.1 % वोटों के साथ जीत हासिल की थी. 2020 में राजद उम्मीदवार को 76,333 वोट मिले थे. साल 2015 में यहां से राजद उम्मीदवार फैयाज अहमद को जीत मिली थी. उन्हें तब 70,975 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर यहां आरएलपी के मनोज कुमार यादव (भोज पंडौल) रहे थे. उन्हें 35,650 वोट पड़े थे.

बिस्फी सीट के जातीय समीकरण

यह सीट मुस्लिम बहुल सीट है. बिस्फी पर करीब एक-तिहाई वोटर मुस्लिम समुदाय से आते हैं. माना जाता है कि वे भाजपा के समर्थक नहीं है. मगर फिर भी बीजेपी ने यहां मजबूती से किला गाढ़ा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 3,28,098 पंजीकृत वोटर्स थे. इस प्रकार यहां 1,01,710 मुस्लिम वोटर (31%) और 36,156 अनुसूचित जाति वोटर (11.02%) है. माना जाता है कि यहां के मतदाता ग्रामीण इलाकों के ही है. शहरी वोटर्स की गिनती बिस्फी सीट पर शुन्य मानी जाती है.

---विज्ञापन---

07:33 (IST) 14 Nov 2025
Bisfi Election Result 2025 LIVE: थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट

Bisfi Election Result 2025 LIVE: बिहार की सभी 243 सीटों पर आज आएगा फैसला.

07:32 (IST) 14 Nov 2025
Bisfi Election Result 2025 LIVE: एक-तिहाई मुस्लिम वोटरों की इस सीट का फैसला होगा आज

Bisfi Election Result 2025 LIVE: बिस्फी मुस्लिम बहुल सीट है. इस बार यहां हरिभूषण ठाकुर और आसिफ अहमद के बीच मुकाबला होने वाला है.

First published on: Nov 14, 2025 06:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.