---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihariganj Election Result 2025 LIVE: जदयू का गढ़ है बिहारीगंज, तीसरी बार किस्मत आजमा रहे निरंजन कुमार मेहता

Bihariganj Election Result 2025 LIVE Updates: बिहारीगंज, बिहार की अहम विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर एक से बढ़कर एक दिग्गज चुनावी मैदान में थे. लेकिन पिछली दो बार से जदयू की सत्ता बरकरार है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 14, 2025 09:16
Bihariganj Election Result 2025
Bihariganj Election Result 2025

Bihariganj Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन आ गया है. आज फैसला हो जाएगा कि राज्य की गद्दी किसके हाथों में होगी. आज यानी कि 14 नवंबर को कुछ ही देर में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. ऐसे में बिहारीगंज विधानसभा सीट जदयू के लिए अहम सीटों में से एक है. यहां पर पिछले दो बार से जदयू के निरंजन कुमार मेहता जीत दर्ज कर रहे हैं. अब वह तीसरी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, आरजेडी की रेणु कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रही थीं. आज इस सीट की भी किस्मत का फैसला हो जाएगा.

यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे

---विज्ञापन---

बिहारीगंज विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस सीट को लेकर हमेशा से ही काफी हलचल रही है. इस सीट पर पिछले तीन बार से जदयू का दबदबा देखने के लिए मिला है. जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार इस बार भी अपनी इस सीट को बचाने के लिए पूरी जान लगा दी. इस सीट से तीसरी बार उन्होंने निरंजन कुमार मेहता मैदान में उतारा था. अब चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि वह किले को भेदने से बचा पाते हैं या नहीं. उनका सीधा मुकाबला आरजेडी की रेणु कुमार से है.

यहां देखिए 2020 के चुनावी नतीजे

प्रत्याशीपार्टीवोट
निरंजन कुमार मेहताJD(U)81,531 वोट
सुभाषिनी शरद यादवINC62,820 वोट

पिछले तीन चुनावों के परिणाम

वहीं, अगर बिहारीगंज विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों के परिणाम के बारे में बात की जाए तो यहां पर जदयू का दबदबा 2010 से देखने के लिए मिल रहा है. 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहारीगंज सीट से जदयू ने रेणु कुमारी को टिकट दिया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी. उस समय कांग्रेस के साथ उनकी सीधी टक्कर थी. ये उस समय जदयू के लिए बड़ी जीत थी.

---विज्ञापन---

2015 के चुनावी नतीजे

प्रत्याशीपार्टीवोट
निरंजन कुमार मेहताJD(U)78,361 वोट
रवींद्र चरण यादवBJP49,108 वोट

इसके बाद साल 2015 के विधानसभा चुनाव में काफी कुछ राजनीतिक बदलाव हुए. उस समय नया मोड़ आया और इस सीट से जदयू ने निरंजन कुमार मेहता को चुनावी मैदान में उतारा था. उनकी टक्कर बीजेपी के रवींद्र चरण यादव से थी. उस समय भी ये सीट जदयू के खाते में ही आई थी और निरंजन कुमार ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने 29,000 वोटों से हराया था.

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू ने निरंजन कुमार मेहता पर एक बार फिर से दांव लगाया था और वह इसमें सफल भी हुए थे. पिछली बार हुए चुनाव में निरंजन का मुकाबला कांग्रेस की सुभाषिनी शरद यादव से उनका मुकाबला रहा था. निरंजन ने उन्हें 18,711 वोटों से हराया था. इस सीट से जदयू की पकड़ दिन प्रतिदिन मजबूत होती चली गई है. ऐसे में इस बार इस सीट पर कई धुरंधर चुनावी मैदान में थे. देखना होगा कि जदयू का किला कौन भेद पाता है या फिर निरंजन तीसरी बार इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर पाते हैं?

09:26 (IST) 14 Nov 2025
Bihariganj Election Result 2025 LIVE: पार्टियों को कितने मिले वोट

बिहार में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे चल रही है.

08:21 (IST) 14 Nov 2025
Bihariganj Election Result 2025 LIVE: शुरुआती रुझान आने लगे हैं

बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं.

07:41 (IST) 14 Nov 2025
Bihariganj Election Result 2025 LIVE: कौन सी पार्टियों के बीच मुकाबला

बिहारीगंज विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2020 के चुनाव में इस सीट पर निरंजन का मुकाबला कांग्रेस की सुभाषिनी शरद यादव के साथ था.

06:33 (IST) 14 Nov 2025
Bihariganj Election Result 2025: 8 बजे से होगी मतगणना

आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. बिहारीगंज सीट पर पिछली दो बार से जदयू के निरंजन कुमार मेहता को जीत मिलती आ रही है. अब वह तीसरी बार इस सीट से किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.