Bihar News: जिस सांप ने काटा उसे ही लेकर अस्पताल पहुंच गई महिला, फिर जो हुआ..

अस्पताल में सांप लेकर आई महिला की बात सुनकर कुछ देर के लिए कौतुहल का माहौल था। लोग महिला व सांप को देखने पहुंचे।

औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट: औरंगाबाद सदर अस्पताल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब वहां एक महिला झोले में सांप लेकर पहुंच गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि उसी सांप ने उसे काटा है।

सांप व महिला को लेकर कौतुहल 

हालांकि जब अस्पताल कर्मचारियों को पता चला कि सांप मरा हुआ है तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली। अस्पताल में सांप लेकर आई महिला की बात सुनकर कुछ देर के लिए कौतुहल का माहौल था। लोग महिला व सांप को देखने पहुंचे।

डॉक्टरों को दिखाने लाए थे सांप 

जानकारी के मुताबिक मामला सिमरा जमशेद गांव का है। यहां मालती देवी घर में काम कर रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। महिला ने परिजनों को मदद के लिए पुकारा। परिजनों ने आने के बाद पत्थरों से पीट-पीटकर सांप को मार दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों को दिखाने के लिए परिजन सांप भी अस्पताल लेकर पहुंच गए।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version