---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election Results 2025 Full Winner & Losers List: बिहार के चुनावी दंगल का ‘किंग’ कौन, किसे मिली हार? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Election Result 2025, Full List Of Winners and Losers: बिहार की 243 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. एक तरफ जहां JDU सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, वहीं RJD को सत्ता में आने के लिए अब पांच साल और इंतजार करना पड़ेगा. आइए देखते हैं बिहार चुनाव नतीजों में जीते और हारे कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट.

Author Written By: Akarsh Shukla Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Nov 14, 2025 10:57

Bihar Assembly Election Results Candidate Wise Winner and Loser List: बिहार में शुक्रवार (14 नवंबर) को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया गया. चुनाव आयोग ने बिहार की 243 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Bihar Chunav Natije 2025) का ऐलान कर, सस्पेंस खत्म कर दिया है. बिहार में 6 नवंबर (पहला चरण) और 11 नवंबर (दूसरा चरण) को हुए मतदान के बाद देशभर की जनता को चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. बिहार की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों, भारतीय जनता पार्टी (BJP) + जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) और कांग्रेस (Congress) + राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच सीधी टक्कर में कई दिग्गजों को जीत मिली, तो कई को हार का सामना करना पड़ा.

बिहार चुनाव में टूटे वोटिंग के सभी रिकॉर्ड


आपको बता दें कि 1951 के बाद बिहार का ये पहला विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025) था, जब प्रदेश की जनता ने दोनों चरणों में बंपर मतदान किया. चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में दोनों चरणों में एवरेज 67.13% वोटिंग हुई. लोकतंत्र के इस पर्व में सबसे अधिक 71.78 प्रतिशत महिलाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई. वहीं, 62.98 फीसदी पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया. सफलतापूर्व मतदान के बाद आज यानी 14 नवंबर को हुई मतगणना में बिहार चुनाव की तस्वीर साफ हो गई. चुनाव आयोग ने नतीजों का ऐलान कर दिया, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस चुनावी दंगल में किसने बाजी मारी और किसको शिकस्त मिली? तो नीचे दी गई लिस्ट में आप कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
First published on: Nov 14, 2025 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.