हिंदी न्यूज़/प्रदेश/MGB Winner List: बिहार में महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा, जानें किसने कहां से बचाई सीट
बिहार
MGB Winner List: बिहार में महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा, जानें किसने कहां से बचाई सीट
Bihar election result 2025 MGB winner candidate: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के दावे करने वाले महागठबंधन से जुड़ीं राजनीतिक पार्टियां केवल 35 पर सिमटती दिख रही हैं. तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाने के बावजूद आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों का प्रदर्शन बेहद नकारात्मक रहा. जानें महागठबंधन में किसने कहां से बचाई सीट
Bihar election result 2025 MGB winner candidate: बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सही साबित हुए. महागठबंधन के सारे दावे नतीजों में फेल हो गए. सत्ता परिवर्तन का सपना देख रहे महागठबंधन से जुड़े दिग्गज नेताओं की पार्टियां केवल 35 सीटों पर सिमट गई. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनादेश को स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं. उन्होंने एनडीए को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जानें, महागठबंधन में किस प्रत्याशी ने कहां से बचाई सीट