---विज्ञापन---

बिहार

MGB Winner List: बिहार में महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा, जानें किसने कहां से बचाई सीट

Bihar election result 2025 MGB winner candidate: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत के दावे करने वाले महागठबंधन से जुड़ीं राजनीतिक पार्टियां केवल 35 पर सिमटती दिख रही हैं. तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाने के बावजूद आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों का प्रदर्शन बेहद नकारात्मक रहा. जानें महागठबंधन में किसने कहां से बचाई सीट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 15, 2025 00:55
MGB winner candidate

Bihar election result 2025 MGB winner candidate: बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सही साबित हुए. महागठबंधन के सारे दावे नतीजों में फेल हो गए. सत्ता परिवर्तन का सपना देख रहे महागठबंधन से जुड़े दिग्गज नेताओं की पार्टियां केवल 35 सीटों पर सिमट गई. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनादेश को स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं. उन्होंने एनडीए को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जानें, महागठबंधन में किस प्रत्याशी ने कहां से बचाई सीट

राजद की जीती हुई सीटें

---विज्ञापन---
क्रमांकविधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारकितने मिले वोट
1ढाकाफैसल रहमान112727
2बिस्फीआसिफ अहमद100771
3रानीगंजअविनाश मंगलम111590
4मधेपुराचंद्र शेखर108464
5महिषीगौतम कृष्ण93752
6पारूशंकर प्रसाद95272
7रघुनाथपुरओसामा शाहब88278
8मरहौराजितेंद्र कुमार राय86118
9गरखासुरेंद्र राम91134
10परसाकरिश्मा89093
11राघोपुरतेजस्वी प्रसाद यादव118597
12उजियारपुरआलोक कुमार मेहता102707
13मोरवारणविजय साहू77770
14मटिहानीनरेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बोगो सिंह117789
15साहेबपुर कमालसत्तानंद संबुद्ध उर्फ ​​ललन जी76798
16फतुहाडॉ. रामानंद यादव90558
17मनेरभाई बीरेंद्र110798
18ब्रह्मपुरशंभू नाथ यादव95828
19जहानाबादराहुल कुमार86402
20मखदुमपुरसूबेदार दास74769
21गोहअमरेंद्र कुमार93624
22बोधगयाकुमार सर्वजीत100236
23टिकारीअजय कुमार97550
24वारसालीगंजअनीता97833
25चकाईसावित्री देवी80357

कांग्रेस की जीती हुई सीटें

क्रमांकविधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारकितने मिले वोट
1वाल्मीकि नगरसुरेंद्र प्रसाद107730
2चनपटियाअभिषेक रंजन87538
3फोर्ब्सगंजमनोज बिश्वास120114
4अररियाअबिदुर रहमान91529
5किशनगंजकमरुल होदा89669
6मनिहारीमनोहर प्रसाद सिंह114754

CPI (ML) L की जीती हुई सीटें

क्रमांकविधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारकितने मिले वोट
1पालीगंजसंदीप सौरव81105
2कराकटअरुण सिंह (ग्राम-अजनप टोला)
74157

CPI (M) की जीती हुई सीट

क्रमांकविधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारकितने मिले वोट
1बिभूतिपुरअजय कुमार79246

PPI की जीती हुई सीटें

क्रमांकविधानसभा सीटविजयी उम्मीदवारकितने मिले वोट
1सहरसाइंद्रजीत प्रसाद गुप्ता115036

---विज्ञापन---
First published on: Nov 15, 2025 12:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.