---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Election 2025 LIVE: नाथनगर विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पाटी का बिगुल, पहले राउंट में मिथुन आगे

Bihar Chunav 2025: इस बार फिर भागलपुर जिले की नाथनगर विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यह सीट सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 14, 2025 10:07

Bihar Chunav 2025: इस बार फिर भागलपुर जिले की नाथनगर विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. नाथनगर विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के मिथुन कुमार आगे है. पहले राउंट में वह 4 हजार से अधिक वोट से बढ़त बनाए हुए है. शुरूआत रूझाने आने शुरू हो गए है. ऐसे में जनसुराज पार्टी से अजय कुमार राॅय यहां से मैदान में है. लोक जन शक्ति पार्टी का बिगुल शुरू में बज रहा है.

2020 के नतीजे में आरजेडी ने तोड़ा जदयू का लंबा रिकॉर्ड

2020 के नाथनगर विधानसभा चुनाव में मुकाबला काफी रोचक रहा. विजेता अली अशरफ सिद्दीकी (आरजेडी) रहे थे. उनको 78,832 वोट मिले थे. जदयू के लक्ष्मी कांत मंडल को 71,076 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर सिंह कुशवाह रहे थे. इस जीत के साथ आरजेडी ने नाथनगर में जदयू की लगातार जीत की परंपरा को तोड़ दिया था.

---विज्ञापन---

नाथनगर सीट का राजनीतिक इतिहास

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2000 के बाद के छह चुनावों में लगातार जनता दल (यूनाइटेड) ने इस सीट पर कब्जा बनाए रखा, जिसमें से एक बार समता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2020 में लोजपा के अलग होने और आरजेडी-जदयू के बीच बदलते समीकरणों का असर नाथनगर पर भी दिखा और इस बार मतदाताओं ने बदलाव का मन बनाया.

मतदाता प्रोफाइल

नाथनगर विधानसभा सीट एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां ग्रामीण और शहरी, दोनों प्रकार के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2020 में यहां कुल मतदाता 3,26,124 थे. इस सीट पर 22 फीसदी मुस्लिम मतदाता है. 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,40,735 तक है. मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग के मतदाता यहां के चुनावी समीकरणों को गहराई से प्रभावित करते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

09:56 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election 2025: Latest Update: नाथनगर विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पाटी का बिगुल

नाथनगर विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के मिथुन कुमार आगे. पहले राउंट में वह 4 हजार से अधिक वोट से बढ़त बनाए हुए है.

First published on: Nov 14, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.