काउंटिंग शुरू होने के साथ ही मनीष आगे चल रहे है. त्रिभुवन कुमार की धड़कने बढ़ी हुई है.
---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025: धोरैया विधानसभा पर कांटे का मुकाबला हो रहा है. यहां पर आरजेडी से त्रिभुवन प्रसाद और जेडीयू से मनीष कुमार के बीच बराबरी की टक्कर हो रही है. इस सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. काउंटिंग शुरू होने के साथ ही मनीष आगे चल रहे है. त्रिभुवन कुमार की धड़कने बढ़ी हुई है. कई राउंट की काउंटिंग के बाद तय हो जाएगा कि कौन सीट पर सिकंदर साबित होगा.
2020 के विधानसभा चुनाव में धोरैया सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस सीट पर जदयू से भूदेव चैधरी ने जीत दर्ज की थी उनको 78646 वोट मिले थे. आरजेडी से मनीष कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.
धोरैया विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है और यहां का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. अब तक कांग्रेस को यहां से 5 बार जीत मिली है. एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की थी. 2020 में यह सीट जदयू के खाते में गई, जिससे इस क्षेत्र में समीकरणों में नया मोड़ आया.
धोरैया एक ग्रामीण बहुल विधानसभा क्षेत्र है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी करीब 2,39,762 थी. 2020 में पंजीकृत मतदातारू 2,96,749 है. इनमें से अनुसूचित जाति के वोटर लगभग 13.56 फीसद है. मुस्लिम मतदातारू करीब 18 पर्सेंट है. अनुसूचित जाति और मुस्लिम मतदाता चुनावी परिणाम को निर्णायक रूप से प्रभावित करते हैं. साथ ही, स्थानीय विकास कार्यों और उम्मीदवार की व्यक्तिगत छवि भी मतदान व्यवहार में अहम भूमिका निभाती है.
सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं, युवाओं के लिए रोजगार, कृषि और सिंचाई की स्थिति और सामाजिक न्याय की राजनीति
ये भी पढ़ें: NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे
काउंटिंग शुरू होने के साथ ही मनीष आगे चल रहे है. त्रिभुवन कुमार की धड़कने बढ़ी हुई है.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।