---विज्ञापन---

बिहार
live

Bihar Chunav 2025 LIVE: धोरैया विधानसभा पर मनीष कुमार आगे, आरजेडी के त्रिभुवन पीछे

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना ने रफ्तार पकड़ ली है. बांका जिले की धोरैया (एससी) सीट, जो एक ग्रामीण और राजनीतिक रूप से सक्रिय क्षेत्र है, इस बार भी सियासी जंग का अहम मैदान बनने जा रही है. 2020 में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (जदयू) ने जीत दर्ज की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 14, 2025 10:07

Bihar Chunav 2025: धोरैया विधानसभा पर कांटे का मुकाबला हो रहा है. यहां पर आरजेडी से त्रिभुवन प्रसाद और जेडीयू से मनीष कुमार के बीच बराबरी की टक्कर हो रही है. इस सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. काउंटिंग शुरू होने के साथ ही मनीष आगे चल रहे है. त्रिभुवन कुमार की धड़कने बढ़ी हुई है. कई राउंट की काउंटिंग के बाद तय हो जाएगा कि कौन सीट पर सिकंदर साबित होगा.

2020 में कांटे की टक्कर

2020 के विधानसभा चुनाव में धोरैया सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस सीट पर जदयू से भूदेव चैधरी ने जीत दर्ज की थी उनको 78646 वोट मिले थे. आरजेडी से मनीष कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है.

---विज्ञापन---

धोरैया सीट का राजनीतिक इतिहास

धोरैया विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है और यहां का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. अब तक कांग्रेस को यहां से 5 बार जीत मिली है. एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की थी. 2020 में यह सीट जदयू के खाते में गई, जिससे इस क्षेत्र में समीकरणों में नया मोड़ आया.

जनसांख्यिकी और मतदाता समीकरण

धोरैया एक ग्रामीण बहुल विधानसभा क्षेत्र है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी करीब 2,39,762 थी. 2020 में पंजीकृत मतदातारू 2,96,749 है. इनमें से अनुसूचित जाति के वोटर लगभग 13.56 फीसद है. मुस्लिम मतदातारू करीब 18 पर्सेंट है. अनुसूचित जाति और मुस्लिम मतदाता चुनावी परिणाम को निर्णायक रूप से प्रभावित करते हैं. साथ ही, स्थानीय विकास कार्यों और उम्मीदवार की व्यक्तिगत छवि भी मतदान व्यवहार में अहम भूमिका निभाती है.

---विज्ञापन---

मुख्य चुनावी मुद्दे

सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं, युवाओं के लिए रोजगार, कृषि और सिंचाई की स्थिति और सामाजिक न्याय की राजनीति

ये भी पढ़ें: NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

09:35 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE : मनीष कुमार का दबदबा

काउंटिंग शुरू होने के साथ ही मनीष आगे चल रहे है. त्रिभुवन कुमार की धड़कने बढ़ी हुई है.

First published on: Nov 14, 2025 06:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.